Page Loader
प्रो कबड्डी लीग 2019: दिल्ली ने पुणेरी पलटन और हरियाणा ने गुजरात को हराया

प्रो कबड्डी लीग 2019: दिल्ली ने पुणेरी पलटन और हरियाणा ने गुजरात को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Sep 29, 2019
09:54 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने पुणेरी पलटन (Puneri Paltan) को 60-40 के अंतर से हरा दिया। नवीन कुमार का अदभुत प्रदर्शन लगातार जारी है और उन्होंने इस सीजन का लगातार 17वां सुपर टेन लगाया। दूसरे मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 38-37 के अंतर से हरा दिया है।

पुणेरी बनाम दिल्ली

दिल्ली की धमाकेदार जीत

पुणेरी के खिलाफ दिल्ली ने धमाकेदार शुरुआत की और पहले 15 मिनट में ही उन्हें दो बार ऑल आउट कर दिया। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने इस सीजन का 18वां सुपर टेन लगाते हुए कुल 19 प्वाइंट हासिल किए। इसके अलावा चंद्रन रंजीत ने भी सुपर टेन लगाया। पुणेरी के लिए एमाद ने सब्सीच्यूट के तौर पर आते हुए सबसे ज़्यादा सात प्वाइंट हासिल किए।

जानकारी

सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट लेने वाले रेडर बने नवीन

नवीन के नाम 41 मैचों में 413 रेड प्वाइंट्स हो चुके हैं और वह लीग इतिहास में सबसे तेज 400 रेड प्वाइंट्स पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा लीग में सबसे ज़्यादा सुपर टेन के मामले में वह छठे नंबर पर हैं।

हरियाणा बनाम गुजरात

हरियाणा ने जीता रोमांचक मुकाबला

गुजरात ने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखते हुए हरियाणा के खिलाफ पहले हाफ की समाप्ति तक छह अंकों की बढ़त ले रखी थी। पहले हाफ में केवल दो अंक लेने वाले विकास कंडोला ने हरियाणा की वापसी कराई और इस सीजन अपना नौवां सुपर टेन पूरा किया। गुजरात के लिए रोहित गुलिया ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और सात रेड के अलावा चार टैकल प्वाइंट्स भी हासिल किए।

अंक तालिका

प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर हुई पुणेरी

20 मैचों में 42 अंकों के साथ पुणेरी पलटन इस सीजन प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले तमिल थलाइवाज भी प्ले-ऑफ से बाहर हो चुकी है। 19 मैचों में 82 प्वाइंट्स के साथ दिल्ली ने सीधा सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। हरियाणा स्टीलर्स 19 मैचों में 65 प्वाइंट्स के साथ प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।