
प्रो कबड्डी लीग 2019: बंगाल लेग समाप्त, पटना ने जयपुर और बंगाल ने बेंगलुरु को हराया
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में आज बंगाल लेग के अंतिम दिन दो मुकाबले खेले गए।
पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) को 36-33 के अंतर से हरा दिया है।
पटना के लिए प्रदीप नरवाल ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया और सीजन का नौवां सुपर टेन लगाया।
दूसरे मुकाबले में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने बेंगलुुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) को 42-40 के अंतर से हरा दिया है।
जयपुर बनाम पटना
प्रदीप का सुपर टेन, पटना ने जयपुर को हराया
पहले हाफ़ में मुक़ाबला बेहद रोमांचक रहा, जब दोनों ही टीमों ने अपने अपने ऑलआउट टाले, हाफ़ टाइम पर 15-14 से बढ़त ज़रूर जयपुर के पास थी लेकिन पटना भी दमदार खेल रहा था।
प्रदीप नरवाल ने सीजन का नौवां सुपर टेन लगाते हुए कुल 14 प्वाइंट हासिल किए और जैंग कुन ली ने 8 प्वाइंट के साथ उनका अच्छा साथ निभाया।
सुशील गुलिया ने 8 प्वाइंट के साथ जयपुर को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
जानकारी
जयपुर पर पटना की नौवीं जीत, प्रदीप ने पूरे किए 100 मैच
प्रो कबड्डी लीग इतिहास में प्रदीप नरवाल ने अपने 100 मैच पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा लीग इतिहास में जयपुर पर पटना की यह 14 मैचों में नौवीं जीत थी।
बंगाल बनाम बेंगलुरु
रेडर्स की जंग में बंगाल ने मारी बाजी
बंगाल बनाम बेंगलुरु मुकाबला भले ही रेडर्स का था, लेकिन डिफेंडर्स ने चुपके से अपना काम कर दिया।
बेंगलुरु के लिए पवन सहरावत ने 19 तो वहीं बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 17 रेड प्वाइंट हासिल किए।
अंतिम रेड तक मुकाबला टाई होने की कगार पर था, लेकिन 6 टैकल प्वाइंट हासिल करने वाले मोहम्मद नबीबख्श ने बंगाल की झोली में जीत डाल दी।
बंगाल के डिफेंस ने 12 तो वहीं बेंगलुरु के डिफेंस ने 7 टैकल प्वाइंट लिए।
अंक तालिका
पटना ने लगाई तीन स्थान की छलांग
पटना ने अपने पिछले दो मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है और फिलहाल उनके पास 15 मैचों में 30 प्वाइंट हैं और वे नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जयपुर के पास 15 मैचों मेें 42 प्वाइंट हैं और वे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। दबंग दिल्ली 14 मैचों में 59 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं।
16 मैचों में 58 प्वाइंट्स के साथ बंगाल दूसरे स्थान पर बना हुआ है।