
रणजी ट्रॉफी 2023-24: पृथ्वी शॉ ने पूरे किए अपने 4,000 प्रथम श्रेणी रन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
मुंबई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 4,000 रन पूरे कर लिए हैं।
उन्होंने इस समय खेले जा रही रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ ये मुकाम हासिल किया।
छठे दौर के मुकाबले में शॉ ने पहली पारी में शतक (159) लगाया था और अपनी दूसरी पारी (45) के दौरान अपने 4,000 रन पूरे किए।
आइए उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा शॉ का प्रदर्शन
अपनी पहली पारी के दौरान शॉ ने महज 102 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। वह 185 गेंदों में 159 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 18 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
उन्होंने भूपेन लालवानी (102) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 244 रन की अहम साझेदारी भी की।
अपनी दूसरी पारी में शॉ ने 58 गेंदों पर 45 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके लगाए।
आंकड़े
शानदार चल रहा है शॉ का प्रथम श्रेणी करियर
शॉ ने रणजी ट्रॉफी 2016-17 के सेमीफाइनल में तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। दाएं हाथ के खिलाड़ी ने मैच की दूसरी पारी में ही शतक (120) जड़ दिया था।
वह अब तक 46 प्रथम श्रेणी मैचों में 50 से अधिक की औसत के साथ 4,041 रन बना चुके हैं।
इस दौरान वह 13 शतक के साथ 16 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
उपलब्धि
शॉ के नाम दर्ज है रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
शॉ ने पिछले साल रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दर्ज करके इतिहास रचा था।
इस धाकड़ बल्लेबाज ने असम के खिलाफ 383 गेंदों में 49 चौके और 4 छक्के की बदौलत 379 रन बनाए थे।
बता दें कि दिसंबर 1948 में महाराष्ट्र की ओर से भाऊसाहेब निंबालकर ने काठियावाड़ के खिलाफ नाबाद 443 रन बनाए थे, जो शॉ से बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
कुल मिलाकर शॉ ने 17वां उच्चतम प्रथम श्रेणी स्कोर दर्ज किया था।
टेस्ट
भारत की ओर से 5 टेस्ट खेल चुके हैं शॉ
शॉ ने 2018 में घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
उन्होंने अपनी पहली पारी में 134 रन बनाए थे। इस युवा खिलाड़ी ने 5 मैचों में 42.37 की औसत से 339 टेस्ट रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ कोई टेस्ट खेला था।
इस बीच शॉ ने एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय के अलावा 6 वनडे मैच भी खेले हैं।
लेखा-जोखा
मुंबई और छत्तीसगढ़ का मैच ड्रॉ की ओर अग्रसर
मुंबई ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी में लालवानी और शॉ के शतकों की मदद से 351 रन बनाए।
जवाब में छतीसगढ़ ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 350 रन बनाए।
मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में 38 ओवर के बाद 125/1 का स्कोर बना लिया है। चौथे और आखिरी दिन के पहले सत्र का खेल इस समय जारी है और मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है।