Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी ने पटना हवाई अड्डे पर की वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात, देखिए वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना हवाई अड्डे पर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की (तस्वीर: एक्स/@narendramodi)

प्रधानमंत्री मोदी ने पटना हवाई अड्डे पर की वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात, देखिए वीडियो

May 30, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने वाले राजस्थान रॉयल्स (RR) के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना हवाई अड्डे पर मुलाकात की। इस दौरान सूर्यवंशी के माता-पिता भी उनके साथ थे। इस मुलाकात का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी को देखते ही सूर्यवंशी पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं और प्रधानमंत्री भी उनसे मिलकर खुश नजर आते हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें प्रधानमंत्री मोदी और वैभव सूर्यवंशी की मुलाकात का वीडियो

जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी ने साझा की मुलाकात की तस्वीरें

प्रधाानमंत्री मोदी ने भी एक्स पर मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'पटना एयरपोर्ट पर युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है! उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें मुलाकात की तस्वीरें

प्रशंसा

पहले भी सूर्यवंशी का जिक्र कर चुके हैं प्रधानमंत्री माेदी

प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले भी बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान अपने वीडियो संबोधन में सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के कारनामों का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था, "मैंने IPL में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा है। इतनी कम उम्र में सूर्यवंशी ने इतना बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। उनके प्रदर्शन के पीछे बहुत मेहनत है। उनकी मेहनत ने युवाओं को कड़ी मेहनत करने और प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रोत्साहित किया है।"

प्रदर्शन

IPL में कैसा रहा सूर्यवंशी का प्रदर्शन?

सूर्यवंशी ने IPL 2025 में RR से 7 मुकाबले खेले और इसकी 7 पारियों में 36 की औसत और 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाने में सफल रहे। उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला। उन्होंने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ा था, जो किसी भारतीय द्वारा IPL इतिहास का सबसे तेज शतक रहा। सूर्यवंशी जल्द ही इंग्लैंड रवाना होंगे। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में उनका चयन हुआ है।