LOADING...
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता सोना
भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण पदक (तस्वीर: X/@IBSAGames2023)

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता सोना

Aug 26, 2023
07:48 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्ट्स फेडरेशन (IBSA) विश्व खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया स्वर्ण पदक जीता। ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए थे। बारिश से प्रभावित मैच में भारतीय टीम ने 1 विकेट खोकर 43 रन बना लिए थे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 अगस्त को टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

प्रदर्शन

पहले मुकाबले का हाल

भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट के नुकसान पर 59 रन ही बनाने दिए थे। जवाब में भारत ने आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया था। अपने दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 185 रन से हराया था। गंगव्वा एच के 60 गेंदों में 117 रन की बदौलत भारत ने 20 ओवर में 268/2 रन बनाए थे। अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 163 रन से हराया था।

ट्विटर पोस्ट

भारतीय टीम ने जीता सोना