प्रीमियर लीग: लिस्टर सिटी को होस्ट करेगी मैनचेस्टर यूनाइटेड, मैच प्रीव्यू और Dream11
2019-20 प्रीमियर लीग सीजन में मैनचेस्टर यूनाइटेड की शुरुआत काफी खराब रही है। ओले गनर की टीम ने चार मैचों में केवल पांच प्वाइंट ही हासिल किए हैं। पिछले तीन मुकाबलों में यूनाइटेड को जीत नहीं मिली है और शनिवार को वे शानदार फॉर्म में चल रही लिस्टर सिटी को ओल्ड ट्रैफर्ड में होस्ट करेंगे। यूनाइटेड किसी भी हाल में प्वाइंट गंवाना नहीं झेल सकती है और उन्हें हर हाल में जीत चाहिए। पढ़ें मैच प्रीव्यू और Dream11।
टीम न्यूज और सिलेक्शन
यूनाइटेड पॉल पोग्बा के बिना खेलने के लिए तैयार है। रेड डेविल्स के कोच ने कहा था, "पॉल फिट नहीं होंगे जब तक रातोंरात चमत्कार ना हो।" एंथनी मार्शियाल भी इस गेम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो वहीं ल्यूक शॉ, आरोन वान-बिसाका और जेसी लिंगार्ड भी इस गेम को मिस कर सकते हैं। लिस्टर के पास फिट टीम है और उसके लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ी मैच के लिए उपलब्ध होंगे।
लिस्टर के खिलाफ यूनाइटेड को करनी होगी काफी मेहनत
चेल्सी के खिलाफ 4-0 की धमाकेदार जीत के साथ शुरुआत करने वाली यूनाइटेड ने अगले तीन मैचों में केवल 2 प्वाइंट हासिल किए हैं। उन्होंने आसान गोल खाए हैं, पेनल्टी मिस की है और आक्रमण में निरंतरता नहीं दिखा सके हैं। लिस्टर शानदार फॉर्म में है और इसी कारण यूनाइटेड को काफी ज़्यादा मेहनत करने की जरूरत है। यूनाइटेड के पास मुख्य खिलाड़ी नहीं होंगे जो उनके लिए चिंता का विषय है।
लिस्टर ने अब तक नहीं गंवाया है कोई मुकाबला
लिस्टर ने अब तक चार मैचों में आठ प्वाइंट हासिल किए हैं। दो जीत और दो ड्रॉ हासिल करने वाली लिस्टर ने इस सीजन एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है। जैमी वार्डी आक्रमण में शानदार फॉर्म में हैं और वह यूनाइटेड के डिफेंस के लिए परेशानियां खड़ी करने की पूरी कोशिश करेंगे। जेम्स मैंडिसन ने भी अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है। लिस्टर के मैनेजर ब्रेंडन रोजर्स इस मुकाबले में अच्छे परिणाम के लिए आतुर होंगे।
Manchester United vs Leicester City: Dream11
इस ड्रीम इलेवन के गोलकीपर के रूप में हमने डेविड डे हेया को चुना है। डिफेंस में हमने हैरी मैग्वायर, मार्कस रोहो और जॉनी एवांस को चुना है। फॉर्म में चल रहे डेनिएल जेम्स (उप-कप्तान) और अयोजे पेरेज को हमने विंग बैक के रूप में चुना है। मिडफील्ड में हमने स्कॉट मैकटॉमिनी, जेम्स मैंडिसन और न्डीडी को जगह दी है। जैमी वार्डी (कप्तान) और मार्कस रैशफोर्ड को हमने फारवर्ड के रूप में जगह दी है।
मैच का समय और टीवी इंफो
मुकाबला शनिवार शाम 07:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार प्रीमियम पर लाइव देखा जा सकता है। यह मुकाबला यूनाइटेड के घर यानि कि ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।