पहला टेस्ट: प्रभात जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार लिए 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 63 रन से हरा दिया। जीत के लिए मिले 275 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 211 रन पर ढेर हो गई। मेहमान टीम की दूसरी पारी को समेटने में प्रभात जयसूर्या की अहम भूमिका रही। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। आइए उनके आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान ऐसी रही जयसूर्या की गेंदबाजी
मैच की चौथी पारी के दौरान स्पिन के लिए मददगार नजर आ रही गॉल स्टेडियम की पिच पर जयसूर्या का जादू देखने को मिला। 32 वर्षीय इस गेंदबाज ने दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन (30) को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। इसके बाद उन्होंने टॉम ब्लंडेल (30), ग्लेन फिलिप्स (4), रचिन रविंद्र (92) और विलियम ओरूर्के (0) को अपना शिकार बनाया। उन्होंने 30.4 ओवर में 68 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
जयसूर्या ने लिया अपना 8वां 5 विकेट हॉल
जयसूर्या ने अपने टेस्ट करियर में 8वीं बार 5 विकेट हॉल हासिल किया। उन्होंने अब तक 15 टेस्ट की 28 पारियों में 29.27 की औसत के साथ 88 विकेट लिए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 52 रन देते हुए 7 विकेट लेना रहा है। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 101 मैच खेले हैं, जिसकी 167 पारियों में 26.65 की औसत के साथ 425 विकेट लिए हैं।
जयसूर्या ने मैच में लिए कुल 9 विकेट
जयसूर्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी पारी में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उन्होंने कीवी टीम के विरुद्ध 3 टेस्ट की 5 पारियों में 32.92 की औसत के साथ 13 सफलताएं हासिल की हैं। उन्होंने दूसरी पारी में 5 विकेट लेने से पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान 4 विकेट चटकाए थे। वह इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए।
रोचक मुकाबले में जीती श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में कामिंदु मेंडिस के शतक (114) की मदद से 305 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 340 रन बनाते हुए बढ़त हासिल की। मेहमान टीम से टॉम लैथम ने सर्वाधिक 70 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम ने दूसरी पारी में 309 रन बनाए और जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया। रविंद्र की पारी (92) के बावजूद चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम 211 रन पर सिमट गई।