भारत बनाम इंग्लैंड: पूजा वस्त्रकार ने की टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने शानदार प्रदर्शन किया। नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान अपने कोटे के 4 ओवर में 5.28 की इकॉनमी से 23 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। आइए उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वस्त्रकार ने इन्हें बनाया अपना शिकार
वस्त्रकार ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका दे दिया था। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकले (15) को हरलीन देओल के हाथों कैच आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने कप्तान हीथर नाइट (21) को यास्तिका भाटिया के हाथों कैच आउट कराकर बड़ा झटका दिया और अगली ही गेंद पर नेट साइवर-ब्रंट (0) को चलता कर दिया। उनके अलावा दीप्ती शर्मा को 4 और राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 विकेट मिले।
कैसा रहा है वस्त्रकार का अंतरराष्ट्रीय करियर?
वस्त्रकार ने अब तक खेले 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 19.66 की औसत और 3.29 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है। इसी तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट में 27 मैचों की 25 पारियों में 39.40 की औसत और 4.43 की इकॉनमी से 20 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 विकेट रहा है। उन्होंने 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22.94 की औसत और 6.15 की इकॉनमी से 37 विकेट चटकाए हैं।