
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक औसत वाले खिलाड़ियों पर एक नजर
क्या है खबर?
इंडीयन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में हर मैच में नए-नए रिकॉर्ड बन रहे हैं।
इसको देखते हुए अब क्रिकेट प्रशंसकों को 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप 2024 में भी बल्ले की ऐसी ही गूंज सुनाई देने उम्मीद है।
इसमें उन बल्लेबाजों पर विशेष नजर रहेगी, जिनकी टी-20 प्रारूप में औसत शानदार है।
आइए टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ औसत (न्यूनतम 10 मैच) वाले खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं।
#1
विराट कोहली (81.50)
टी-20 विश्व कप में कम से कम 10 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों ने सर्वाधिक औसत भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के नाम है।
कोहली टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं, उन्होंने 27 मैचों में 81.50 की औसत से 1,141 रन अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 14 अर्धशतक भी जड़े हैं। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 131.30 की दमदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
#2
सूर्यकुमार यादव (56.20)
इस सूची में दूसरा नंबर भारत के ही टी-20 विशेषज्ञ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है। हालांकि, वह विराट कोहली काफी पीछे हैं।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में 56.20 के औसत से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार इस प्रारूप में भारत की बल्लेबाजी का केंद्र भी है।
इस प्रारूप में उनकी गेंद को मैदान के बाहर भेजने की प्रवृत्ति उभरकर सामने आती है। वह अब तक 10 मैचों में 181.29 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 281 रन बना चुके हैं।
#3
माइकल हसी (54.62)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी एक समय सफेद गेंद क्रिकेट में टीम के मध्यक्रम की रीढ़ थे।
'मिस्टर क्रिकेट' के नाम से भी मशहूर हसी ने 2010 टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों में 60* रन की पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थी।
21 टी-20 विश्व कप मैचों में बाएं हाथ के इस तेज तर्रार बल्लेबाज की औसत 54.62 की रहा है। उन्होंने 139.61 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं।
#4
मार्कस स्टोइनिस (51.50)
ऑस्ट्रेलिया के ही ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस इस सूची में चौथे पायदान पर हैं।
वह टी20 विश्व कप में 50 से अधिक की औसत के साथ एकमात्र अन्य बल्लेबाज बने हुए हैं।
दाएं हाथ के इस खिलाड़ी की औसत 51.50 की है। उन्होंने 11 मैचों में 151.47 के स्ट्राइक रेट से 206 रन अपने नाम किए हैं।
स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया की उस टीम का हिस्सा थे जिसने टी-20 विश्व कप 2021 का खिताब जीता था।