IPL 2022: नीलामी का हिस्सा नहीं होंगे पिछले सीजन करोड़ों में बिकने वाले ये खिलाड़ी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है। 1,214 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए अपना नाम दिया था जिसमें से 590 को फाइनल लिस्ट में जगह मिली है। इस लिस्ट में 44 नए नाम भी जोड़े गए हैं।
इस बार की नीलामी में कई ऐसे चेहरे नहीं दिखेंगे जो पिछले सीजन खूब महंगे दामों में बिके थे।
एक नजर ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर।
झाई रिचर्डसन
रिचर्डसन नहीं हैं इस बार की नीलामी का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाई रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने पिछले सीजन 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। इतनी महंगी कीमत में बिकने वाले रिचर्डसन को पिछले सीजन केवल तीन ही मैच खेलने का मौका मिला था। इसके बाद पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया।
नीलामी की फाइनल लिस्ट में रिचर्डसन का नाम नहीं है। पिछला सीजन उनके लिए IPL का पहला सीजन था। पहले सीजन में बड़ा दाम मिलने के बाद वह इस बार लीग का हिस्सा नहीं हैं।
क्रिस मॉरिस
मॉरिस ले चुके हैं क्रिकेट से संन्यास
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदकर लीग इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया था। मॉरिस ने पिछले सीजन 11 मैचों में 15 विकेट लिए थे और बल्ले से 67 रन बनाए थे।
RR ने इस सीजन के लिए मॉरिस को रिटेन नहीं किया था और पिछले महीने ही उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।
काइल जैमिसन
जैमिसन को भी नहीं मिली है इस बार जगह
कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन ने 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करके IPL में 15 करोड़ रुपये की कीमत हासिल की थी। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भारी कीमत देकर खरीदा था। अपने पहले IPL सीजन में जैमिसन ने नौ मैचों में नौ विकेट लिए और 65 रन बनाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.60 की रही थी।
इस बार की फाइनल लिस्ट में जैमिसन शामिल नहीं हैं।
अन्य खिलाड़ी
ये खिलाड़ी भी नहीं हैं नीलामी का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के 38 वर्षीय ऑलराउंडर डेनिएल क्रिस्चियन को पिछले सीजन RCB ने 4.8 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था, लेकिन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन टॉम कर्रन को 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
क्रिस्चियन को पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन के बाद इस सीजन मौका नहीं मिला तो वहीं कर्रन चोटिल होने के कारण इस बार लीग का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।