Page Loader
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने नहीं फेंकी एक भी नो बॉल
इयान बॉथम की गिनती सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में होती है (फोटो: ट्विटर/@theWINEmag)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दिग्गज खिलाड़ियों ने नहीं फेंकी एक भी नो बॉल

Jan 06, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ बीती रात खेला गया मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम की हार के कारण चर्चा में है। इसके अलावा मैच में अर्शदीप सिंह की ओर से फेंकी गई रिकॉर्ड नो बॉल भी सुर्खियों में है। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर में तीन सहित कुल पांच नो बॉल फेंककर टीम को परेशानी में डाल दिया था। ऐसे में यहां यह जानना दिलचस्प होगा कि विश्व क्रिकेट में किन गेंदबाजों ने अपने करियर में कभी अतिरिक्त रन नहीं दिए।

#1

डेनिस लिली

73 वर्षीय डेनिस लिली तेज गेंदबाजी को नए आयाम दिलाने वाले गेंदबाज थे। अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान लिली ने 70 टेस्ट और 63 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमशः 355 विकेट और 103 विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 23 बार पारी में पांच विकेट और सात बार मैच दस विकेट लेने का कारनामा भी किया था। टेस्ट में 17,017 और वनडे में 3,577 गेंदें फेंकने के दौरान उन्होंने एक भी नो बॉल नहीं फेंकी थी।

#2

इयान बॉथम

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम को क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान ऑलराउंडरों में से एक के रूप में जाना जाता है। 1981 की एशेज सीरीज उनके प्रदर्शन के लिए याद की जाता है। जिसमें उन्होंने छह मैचों में 39 विकेट लेने के अलावा 399 रन बनाए थे। उन्होंने 102 टेस्ट और 116 वनडे में क्रमशः 383 और 145 विकेट लिए। दोनों फॉर्मेट में उन्होंने 27,502 गेंदें फेंकी, लेकिन एक भी अतिरिक्त रन नहीं दिया।

#3

इमरान खान

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में कभी भी नो बॉल या वाइड के रूप में एक अतिरिक्त रन नहीं दिया। 70 वर्षय इमरान ने पाकिस्तान के लिए 88 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 142 पारियों में 2.66 की इकॉनमी से 362 विकेट लिए। इस फॉर्मेट में उन्होंने 18,644 गेंदें फेंकी और 8,258 रन दिए। उन्होंने 23 बार पारी में पांच विकेट और छह बार मैच में 10 विकेट लिए थे।

#4

बॉब विलिस

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर बॉब विलिस ने 1971 से 1984 तक टेस्ट और वनडे में इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया था। उन्होंने 90 टेस्ट में 325 विकेट लिए थे। विलिस संन्यास के समय लिली के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अपने शानदार टेस्ट करियर के अलावा विलिस ने 64 वनडे मैचों में 80 विकेट लिए। दोनों फॉर्मेट में 10,158 गेंदें फेंकने वाले इस गेंदबाज ने अपने जीवन में कभी भी वाइड गेंद नहीं फेंकी।

#5

फ्रेड ट्रूमैन

फ्रेड ट्रूमैन क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक के रूप में स्वीकार किया जाता है। यॉर्कशायर का ये तेज गेंदबाज 300 टेस्ट विकेट तक पहुंचने वाले पहला गेंदबाज था और वो भी बिना नो बॉल डाले। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी विश्लेषण 8/31 आज भी विशेष स्थान रखता है। 67 टेस्ट में 2.71 की इकॉनमी से 307 विकेट लेने वाले फ्रेड ने 17 बार पारी में पांच विकेट और तीन बार मैच में 10 विकेट लिए थे।

भारत बनाम श्रीलंका

श्रीलंका से पहले 'नो बॉल' से हारा भारत

श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों द्वारा दिए गए अतिरिक्त रनों से मैच में बड़ा अंतर पैदा हुआ। इसलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत को श्रीलंका से पहले नो बॉल ने हराया। अर्शदीप समेत सभी भारतीयों ने कुल सात नो-बॉल और पांच वाइड फेंकी। अर्शदीप समेत उमरान मलिक और शिवम मावी ने 12 से ऊपर की इकॉनमी से रन लुटाए। श्रीलंका ने पहले खेलते 206 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 190/8 रन ही बना पाया।