IPL 2021: इन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन कर सकती है राजस्थान रॉयल्स
क्या है खबर?
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले सीजन में बेहद निराशाजन प्रदर्शन किया था।
पहले दो मुकाबले लगातार जीतने वाली RR ने अपने अंतिम 12 में से आठ मुकाबले गंवाए थे और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रहे थे।
IPL के आगामी सीजन में RR अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी और इसके लिए उन्हें अच्छी टीम तैयार करनी होगी।
आइए जानते हैं 2021 सीजन से पहले RR किसे रिलीज और किसे रिटेन कर सकती है।
विदेशी खिलाड़ी
इन विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RR
हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि RR अगले सीजन से पहले स्टीव स्मिथ को रिलीज करके संजू सैमसन को टीम का कप्तान बना सकती है।
यदि स्मिथ रिलीज होते हैं तो टीम के पास 12.5 करोड़ रूपये भी आ जाएंगे जिससे वे स्मिथ का अच्छा विकल्प भी हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा पिछले सीजन गेंद से काफी ज्यादा महंगे रहने वाले टॉम कर्रन को रिलीज करके किसी विशुद्ध गेंदबाज को लाया जा सकता है।
भारतीय खिलाड़ी
रिलीज हो सकते हैं उथप्पा समेत ये भारतीय खिलाड़ी
सीनियर बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पिछले सीजन 12 मैचों में केवल 196 रन बनाए थे।
तीन करोड़ रूपये में खरीदे गए उथप्पा ने अंतिम कुछ मैचों में ओपनर के तौर पर रन बना दिए थे वर्ना ये आंकड़े और भी बुरे होते।
इसके अलावा जयदेव उनादट और अंकित राजपूत भी काफी ज्यादा महंगे रहे थे। इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज करके भी टीम अच्छे भारतीय तेज गेंदबाज लाने की कोशिश करेगी।
रिटेन
ये होंगे रिटेन हो सकने वाले प्रमुख खिलाड़ी
विदेशी खिलाड़ियों में जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और एंड्रयू टॉई का रिटेन होगा लगभग तय है।
भारतीय खिलाड़ियों में युवा यशस्वी जायसवाल और कार्तिक त्यागी को जरूर टीम में रखा जाएगा।
इसके अलावा राहुल तेवतिया, रियान पराग, श्रेयस गोपाल और मनन वोहरा भी टीम में अपनी जगह बनाए रह सकते हैं।
संजू सैमसन को तो टीम का कप्तान बनाए जाने की बात कही जा रही है।
जरूरत
नीलामी में राजस्थान को होगी इन खिलाड़ियों की जरूरत
बटलर, स्टोक्स और आर्चर जब तक मौजूद रहेंगे प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनी रहेगी।
टीम को आर्चर का साथ देने के लिए एक अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज की जरूरत होगी जो टाई के फॉर्म में नहीं होने पर प्लेइंग इलेवन में आ सके।
RR का मिडिल ऑर्डर कमजोर है और उन्हें चार तथा पांच नंबर पर बल्लेबाजी कर सकने वाले अच्छे बल्लेबाजों की जरूरत होगी।
अगला सीजन भारत में होना है तो टीम स्पिन ऑलराउंडर्स भी ला सकती है।