IPL 2021: स्मिथ को रिलीज कर सैमसन को कप्तान बना सकती है राजस्थान रॉयल्स- रिपोर्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और प्ले-ऑफ में जगह नहीं बना सकी थी। स्टीव स्मिथ की अगुवाई में RR अंक तालिका में अंतिम आठवें स्थान पर रही थी। वहीं स्मिथ का बल्लेबाजी में व्यक्तिगत प्रदर्शन भी खराब रहा था। इस बीच ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार RR आगामी IPL से पहले स्मिथ को रिलीज कर सकती है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
RR का टीम प्रबंधन स्मिथ को लेकर जल्द ही इस बारे में फैसला कर सकता है, क्योंकि IPL 2021 के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की अंतिम तिथि 21 जनवरी तक निर्धारित की गई है।
स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL 2020 में कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी, जिसमें उन्होंने निराश किया। उनकी कप्तानी में RR ने सिर्फ छह मैच जीते जबकि आठ में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। खराब प्रदर्शन के बाद RR अंक तालिका में आखिरी आठवें स्थान पर रही थी। वहीं बल्लेबाजी में स्मिथ ने 14 मैचों में 25.91 की औसत से 311 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल थे।
क्रिकइंफो के मुताबिक अगर स्मिथ को टीम से रिलीज किया जाता है तो इस स्थिति में RR के नए कप्तान संजू सैमसन हो सकते हैं। वह इस समय चल रही सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में केरल की कमान संभाल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने IPL 2020 में तीन अर्धशतक की मदद से 375 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 159 का रहा था।
यूं तो RR के पास जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे अनुभवी नाम हैं, जो टीम के लिए अच्छे कप्तान साबित हो सकते हैं, लेकिन ज्यादातर इंग्लैंड के खिलाड़ी नेशनल ड्यूटी के चलते पूरे सीजन में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। पहले भी इंग्लिश खिलाड़ी या तो लीग के बीच में टीम से जुड़ते रहे हैं या फिर कुछ मैच ही खेल पाते हैं। ऐसे में यह फैसला संजू के पक्ष में जा सकता है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार KKR दिनेश कार्तिक और कुलदीप यादव को रिलीज कर सकती है। टीम के करीबी सूत्र ने कहा, "KKR के पास पहले से ही टॉम बैंटन और निखिल नाईक के रूप में टैलेंटड विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। टीम उनके साथ जाना चाहेगी और अन्य विकल्पों को रिलीज किया जाएगा।" वरुण चक्रवर्ती के पिछले सीजन के शानदार प्रदर्शन के बाद अब कुलदीप को रिलीज किया जा सकता है।