प्रो कबड्डी लीग 2022: फाइनल में भिड़ेंगी दिल्ली और पटना, ऐसा रहा दोनों टीमों का सफर

प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 का फाइनल मुकाबला पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच 25 फरवरी को खेला जाएगा। बीते बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में पटना ने यूपी योद्धा को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को शिकस्त देकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। इस बीच दोनों टीमों के सफर और महत्वपूर्ण जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
दिल्ली ने 22 में से 12 मैच जीतते हुए दूसरे स्थान पर लीग चरण की समाप्ति की थी। दिल्ली दूसरी सबसे कम छह मैच गंवाने वाली टीम रही थी। टॉप-2 में रहने के कारण उन्हें सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली थी। जोगिंदर नरवाल की कप्तानी में दिल्ली ने सेमीफाइनल मैच में बेंगलुरु को 40-35 से हरा दिया। बता दें गत उपविजेता दिल्ली ने बेंगलुरु को पिछले सीजन भी सेमीफाइनल में हराया था।
16 मैचों में 194 रेड प्वाइंट्स के साथ नवीन कुमार इस सीजन में अपनी टीम के सबसे बेहतरीन रेडर रहे हैं। वह मौजूदा सीजन में फिलहाल चौथे सर्वाधिक रेड पॉइंट्स वाले रेडर हैं। वहीं विजय मलिक ने 22 मैचों में 144 रेड पॉइंट्स लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है। अनुभवी मंजीत छिल्लर ने 23 मैचों में 50 टैकल पॉइंट्स लिए हैं और टीम के सबसे सफल डिफेंडर हैं। संदीप नरवाल ने 37 टैकल पॉइंट्स लिए हैं।
पटना ने 22 में से 16 मैच जीतते हुए टॉप पर फिनिश किया था और सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पटना ने लीग स्टेज में केवल पांच मैच ही गंवाए थे। वहीं सेमीफाइनल में पटना ने 38-37 से यूपी को हराया। पटना की टीम इस सीजन की सबसे मजबूत डिफेंस वाली टीम रही है। पटना ने अब तक खेले 23 मैचों में 285 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं।
इस सीजन में पटना से सचिन तंवर सबसे सफल रेडर रहे हैं। उन्होंने PKL-8 में 22 मैचों में 163 रेड पॉइंट्स लिए हैं। वहीं प्रशांत कुमार राय ने 22 मैचों में 93 रेड पॉइंट्स लेकर अच्छा साथ निभाया है। मोहम्मदरेजा शादलू इस सीजन के सबसे बेहतर डिफेंडर साबित हुए हैं। उन्होंने अब तक 23 मैचों में 87 टैकल पॉइंट्स अपने नाम किए हैं। पटना के नीरज कुमार ने 22 मैचों में 53 टैकल पॉइंट्स हासिल किए हैं।
दोनों टीमें आपस में 14 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें सात मुकाबलों में पटना ने जीत दर्ज की है जबकि छह में दिल्ली जीतने में सफल हुई है। इनके अलावा एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है। वहीं इस सीजन की बात करें तो दोनों मैचों में दिल्ली ने पटना को हराया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अब तक तीन खिताब जीत चुकी पटना अपने पहले खिताब की तलाश रही दिल्ली के खिलाफ कैसा खेल दिखाती है।