प्रो कबड्डी लीग 2022: बेंगलुरु बुल्स को हराते हुए दबंग दिल्ली ने बनाई फाइनल में जगह
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में दबंग दिल्ली ने बेंगलुरु बुल्स को हरा दिया है। इसके साथ ही दिल्ली ने लगातार दूसरे सीजन लीग के फाइनल में जगह बना ली है। दिल्ली की डिफेंस ने शानदार काम करते हुए 11 टैकल प्वाइंट लिए। पवन सहरावत अकेले 18 रेड प्वाइंट लेने के बावजूद अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
10 मिनट के अंदर ऑल आउट होने के बाद बेंगलुरु ने की शानदार वापसी
पहले आठ मिनट में ही बेंगलुरु की टीम ऑल आउट हो गई थी और दिल्ली के पास तीन प्वाइंट्स की बढ़त हो गई थी। पहले 10 मिनट में बेंगलुरु के पास 10 रेड प्वाइंट थे और सभी प्वाइंट पवन सहरावत ने लिए थे। अगले 10 मिनट में पवन को एक ही प्वाइंट मिला, लेकिन डिफेंस के दम पर बेंगलुरु ने हाफ समाप्त होने तक एक प्वाइंट की बढ़त ले ली थी।
रोमांचक मुकाबले में मिली दिल्ली को जीत
दूसरे हाफ के आठवें मिनट में बेंगलुरु को दूसरी बार ऑल आउट करके दिल्ली ने मैच में छह प्वाइंट्स की बढ़त ले ली थी। बेंगलुरु ने अंतिम चार मिनट में मैच को रोमांचक बना दिया था और दोनों टीमों के बीच केवल तीन प्वाइंट्स का अंतर था। हालांकि, नवीन कुमार ने 14 रेड प्वाइंट लेते हुए अंतिम तक अपनी टीम को आगे रखा। बेंगलुरु के लिए सौरभ नंदल ने सबसे अधिक चार टैकल प्वाइंट्स लिए।
बेंगलुरु के लिए ऐसा रहा सीजन
बेंगलुरु ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन लीग चरण समाप्त होने तक पांचवें स्थान पर रह गए थे। उन्हें 22 में से 11 मैचों में जीत और नौ में हार मिली थी। एलिमिनेटर में उन्होंने गुजरात जायंट्स को 20 प्वाइंट के अंतर से हराया था। टीम के कप्तान पवन सहरावत ने इस सीजन 24 मैचों में 302 रेड प्वाइंट्स हासिल किए और 300 या उससे अधिक रेड प्वाइंट लेने वाले इकलौते रेडर रहे।
इस तरह फाइनल में पहुंची है दिल्ली
दिल्ली ने 22 में से 12 मैच जीतते हुए दूसरे स्थान पर लीग चरण की समाप्ति की थी। दिल्ली दूसरी सबसे कम छह मैच गंवाने वाली टीम रही थी। टॉप-2 में रहने के कारण उन्हें सीधे सेमीफाइनल में जगह मिली थी। उन्होंने बेंगलुरु को पिछले सीजन भी सेमीफाइनल में हराया था। 16 मैचों में 183 रेड प्वाइंट्स के साथ नवीन कुमार इस सीजन टीम के सबसे बेहतरीन रेडर रहे हैं।