प्रो कबड्डी लीग 2022: यूपी योद्धा को हराते हुए पटना पाइरेट्स ने किया फाइनल में प्रवेश
क्या है खबर?
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2022 के पहले सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स ने यूपी योद्धा को हराते हुए लीग के आठवें सीजन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। लीग चरण में पहले स्थान पर रहने वाली पटना ने सेमीफाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया।
गुमान सिंह ने पटना के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आठ रेड प्वाइंट लिए। मोहम्मद रेजा साद्लू ने इस सीजन का 10वां हाई-5 लगाया है।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
पहला हाफ
पहले हाफ में दो बार ऑल आउट हुई यूपी
मुकाबले की शुरुआत से ही पटना ने दमदार खेल दिखाया और यूपी को संभलने का मौका नहीं दिया। 10वें मिनट तक यूपी एक बार ऑल आउट हो चुकी थी और पटना के पास सात प्वाइंट की बढ़त थी।
अगले आठ मिनट में यूपी दोबारा ऑल आउट हो गई थी और पटना की बढ़त 15 प्वाइंट्स की हो गई थी। पहले हाफ में यूपी के कुल नौ प्वाइंट थे तो वहीं पटना की डिफेंस ने ही नौ प्वाइंट ले लिए थे।
दूसरा हाफ
दूसरे हाफ में भी जारी रहा पटना का दमदार प्रदर्शन
दूसरे हाफ के नौवें मिनट में यूपी तीसरी बार ऑल आउट हो गई थी और पटना की बढ़त 17 प्वाइंट्स की हो गई थी। मैच के आखिरी पांच मिनट में यूपी ने पटना की बढ़त को घटाकर सात प्वाइंट का कर दिया था।
हालांकि, पटना ने 38-27 के अंतर से मैच जीता। पटना की डिफेंस ने 16 प्वाइंट हासिल किए। पटना के लिए मोहम्मद रेजा के अलावा सुनील ने भी हाई-5 लगाया।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एक सीजन में 10 हाई-5 लगाने वाले पहले डिफेंडर बने पटना के मोहम्मद रेजा साद्लू। इससे पहले पांचवें सीजन में सुरेंदर नाडा और सुरजीत सिंह ने नौ-नौ हाई-5 लेकर रिकॉर्ड कायम किया था।
यूपी योद्धा
एलिमिनेटर जीतकर सेमीफाइनल तक पहुंची थी यूपी
यूपी ने 22 में से 10 मैच जीते और तीन टाई खेले थे। इसके अलावा उन्हें नौ में हार मिली थी और वे तीसरे नंबर पर रहते हुए एलिमिनेटर के लिए क्वालीफाई कर गए थे। एलिमिनेटर में टीम ने पुणेरी पलटन को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
सुरेंदर गिल यूपी के लिए सबसे सफल रेडर रहे और उन्होंने इस सीजन 23 मैचों में 198 रेड प्वाइंट्स हासिल किए।
पटना पाइरेट्स
22 में से 16 मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी पटना
पटना ने 22 में से 16 मैच जीतते हुए टॉप पर फिनिश किया था और सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। पटना ने लीग स्टेज में केवल पांच मैच ही गंवाए थे। पटना की टीम इस सीजन की सबसे मजबूत डिफेंस वाली टीम रही है। पटना ने अब तक खेले 23 मैचों में 285 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं।
लीग इतिहास में यह चौथा मौका है जब पटना की टीम फाइनल में पहुंची है।