इस्लामाबाद यूनाइटेड को हराकर PSL फाइनल में पहुंची पेशावर जाल्मी, मुल्तान सुल्तांस से होगा खिताबी मुकाबला
बीती रात खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में इस्लामाबाद यूनाइटेड को आठ विकेट से हराते हुए पेशावर जाल्मी ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। गुरुवार को खिताब के लिए उनका मुकाबला मुल्तान सुल्तांस से होगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद ने 174/9 का स्कोर खड़ा किया था जिसे पेशावर ने 16.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला।
इस्लामाबाद को शुरुआत में ही लगे थे दोहरे झटके
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर में ही उन्हें एक झटका लग गया था। दूसरे ओवर में 15 के स्कोर पर उन्हें दूसरा झटका लगा था। कॉलिन मुनरो (44) और ब्रैंडन किंग (18) के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी ने इस्लामाबाद की पारी को संभालने का काम किया। हालांकि, पांच रनों के भीतर ही मुनरो और किंग दोनों आउट हो गए थे।
हसन अली और वसीम के बीच हुई PSL में नौवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी
इस्लामाबाद का मध्यक्रम फेल हुआ और टीम ने 16वें ओवर तक 110 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा दिए थे। अंतिम तीन विकेट तो केवल एक रन के भीतर गिर गए थे। इसके बाद हसन अली ने 16 गेंदों में 45 रनों की धुंआधार पारी खेली और मोहम्मद वसीम जूनियर (17*) के साथ नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़े। यह PSL में नौवें विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
जजई और वेल्स ने पेशावर के लिए लगाए अर्धशतक
175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेशावर को भी पहले ओवर में ही झटका लग गया था, लेकिन इसके बाद टीम ने रुकने का नाम नहीं लिया। हजरतुल्लाह जजई ने 44 गेंदों में 66 और जोनाथन वेल्स ने 43 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली और दूसरे विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी कर डाली। 15वें ओवर में 141 के स्कोर पर पेशावर का दूसरा विकेट गिरा।
शादाब ने खर्च किए PSL के एक मैच में अपने सबसे अधिक रन
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शोएब मलिक ने भी केवल 10 गेंदों में नाबाद 32 रन बना डाले जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था। इस्लामाबाद के कप्तान और पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान ने चार ओवर्स में 55 रन लुटाए। PSL में यह शादाब द्वारा एक मैच में खर्च किए गए सबसे अधिक रन हैं। आकिफ जावेद ने तीन ओवर्स में सबसे कम 18 रन खर्च किए।