वनडे विश्व कप 2023 में 4 जीत ही दर्ज कर सका पाकिस्तान, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपने लीग स्टेज के आखिरी मैच में इंग्लैंड टीम के खिलाफ 93 रन से हार झेलनी पड़ी। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 5वें स्थान पर रहते हुए अपने अभियान का अंत किया। बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान ने अपने 9 में से सिर्फ 4 मैच जीते और 5 में शिकस्त झेली। आइए पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा पाकिस्तान का निराशाजनक प्रदर्शन
पाकिस्तान ने अपने शुरुआती 2 मैचों को जीतकर प्रतियोगिता की सकारात्मक शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मैच में नीदरलैंड क्रिकेट टीम को 81 रन से दूसरे मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराया। इसके बाद पाकिस्तान को क्रमशः भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त मिली। लगातार हार झेलने वाली पाकिस्तान ने अगले 2 मैचों में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया। इसके बाद अपने आखिरी मैच में उसे इंग्लैंड क्रिकेट टीम से हार झेलनी पड़ी।
अफगानिस्तान के खिलाफ पहली बार वनडे में हारा पाकिस्तान
पाकिस्तान को वनडे इतिहास में पहली बार अफगानिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के अर्धशतक (74) की बदौलत 282/7 का स्कोर बनाया। जवाब में अफगान टीम ने इब्राहिम जादरान (87) और रहमत शाह (74) की पारियों की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। इस मैच से पूर्व दोनों के बीच 7 मैच खेले गए थे और सभी पाकिस्तान के पक्ष में रहे थे।
एक बार फिर भारत की चुनौती को पार नहीं कर सका पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम इस संस्करण में भी भारतीय टीम की चुनौती को पार नहीं कर सकी। अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर सभी विकेट खोकर 191 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53) की पारियों की बदौलत भारत ने 30.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। यह भारत के खिलाफ पाकिस्तान की वनडे विश्व कप में लगातार 8वीं हार थी।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 9 मैचों में 26.72 की औसत से 18 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 1 बाद 5 विकेट हॉल भी लिया। मोहम्मद वसीम जूनियर को 4 मैचों में 21.50 की औसत से 10 विकेट लिए। उन्हें शुरुआती मैचों में मौका नहीं मिला था। हारिस रऊफ ने अपने 8 मैचों में 24.87 की औसत के साथ कुल 16 विकेट लिए थे।
रऊफ ने बनाया ये अनचाहा रिकॉर्ड
रऊफ ने इस विश्व कप में अपने 9 मैचों में 533 रन लुटाए। वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन खर्च होने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने आदिल राशिद का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में 526 रन दिए थे।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 9 पारियों में 65.83 की औसत के साथ 395 रन अपने नाम किए। अब्दुल्ला शफीक ने भी खासा प्रभावित किया। उन्होंने 8 पारियों में 42.00 की औसत और 93.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 336 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। कप्तान बाबर आजम 40 की औसत और 82.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाने में कामयाब रहे।