
टी-20 विश्व कप के लिए फिट हैं शाहीन अफरीदी, PCB चीफ रमीज राजा ने दी जानकारी
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के शुरू होने में एक सप्ताह का समय शेष बचा है। इस महाकुंभ को देखते हुए सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड में मेजबान और बांग्लादेश टीमों के साथ त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेल रही है।
पाकिस्तानी खेमे में एक बड़ा सवाल टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस को लेकर है।
इस बारे में PCB चीफ रमीज राजा ने स्थिति स्पष्ट की है।
खुलासा
विश्व कप के लिए फिट हैं अफरीदी- रमीज
अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे, हालांकि उन्हें विश्व कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है।
रमीज ने युवा गेंदबाज की फिटनेस को लेकर जारी अटकलों पर बातचीत की है।
डॉन न्यूज से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "अफरीदी आगामी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए पूरी तरह से फिट हैं। मेरी इस बारे में उनसे बात हुई और उन्होंने मुझे खुद इस बारे में बताया है।"
बयान
भारत के खिलाफ मैच खेलेंगे अफरीदी- रमीज
PCB चीफ ने आगे कहा, "यह बहुत अच्छी खबर है क्योंकि घुटने की ये चोट बहुत ही नाजुक और तकनीकी होती है। इसलिए इस पर हमारी राय थी कि जब तक वह 110 प्रतिशत फिट नहीं हो जाते, हम उन्हें खिलाने का जोखिम नहीं लेंगे।"
रमीज ने जब अफरीदी से बात की तो उन्होंने कहा, "मैं अभी 110 प्रतिशत फिट हूं, आप चिंता न करें। मैं ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच खेलूंगा और भारत के खिलाफ मैच के लिए तैयार हूं।"
आंकड़े
अफरीदी ने छोटे से करियर में छोड़ी है गहरी छाप
22 वर्षीय गेंदबाज अफरीदी ने अपने छोटे से करियर में ही गहरी छाप छोड़ी है और वे पाकिस्तान के प्रमुख तेज गेंदबाज बन गए हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 40 मैचों में 7.76 की इकॉनमी से 47 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/20 रहा है।
अफरीदी ने अब तक छह टी-20 विश्व कप मैचों 7.04 की इकॉनमी से सात विकेट लिए हैं। जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/31) भारत के खिलाफ आया है।
जानकारी
भारत-पाकिस्तान भिड़ंत 23 अक्टूबर को
23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप 2022 में अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मंच पर दोनों टीमें छह बार भिड़ी हैं जिसमें भारत ने चार और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है, एक मैच टाई रहा।
कड़वी याद
भारत के लिए क्यों नुकसानदायक है अफरीदी का खेलना?
भारत के खिलाफ टी-20 विश्व कप में अफरीदी ने केवल एक मैच (2021) खेला है, और उसी में ऐसा गजब (3/31) का प्रदर्शन किया, जिसे भुला पाना टीम और किसी भी भारतीय के लिए मुमकिन नहीं है।
उस मैच में उन्होंने अकेले ही भारत के टॉप ऑर्डर (केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली) को आउट कर दिया था।
भारतीय क्रिकेट टीम को उस मैच में 10 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा था।
चोटिल खिलाड़ी
पाकिस्तान के लिए समस्या और भी
पाकिस्तान के लिए खिलाड़ियों की चोट एक बड़ी समस्या बनी हुई है।
अफरीदी के अलावा फखर जमान घुटने की चोट से परेशान हैं और पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। उन्हें स्टैंडबाय के तौर पर टीम में रखा गया है।
इसके अलावा उस्मान कादिर अपनी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर से जूझ रहे हैं।
खिलाड़ियों की चोटों को देखते हुए पाकिस्तान के पास काफी सीमित विकल्प मौजूद हैं। जिसका नुकसान टीम को विश्व कप में उठाना पड़ा सकता है।