Page Loader
PBKS बनाम DC: समीर रिजवी ने जड़ा IPL में पहला अर्धशतक, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
समीर रिजवी ने खेली मैच जिताऊ अर्धशतकीय पारी (तस्वीर: एक्स/@DelhiCapitals)

PBKS बनाम DC: समीर रिजवी ने जड़ा IPL में पहला अर्धशतक, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'

May 24, 2025
11:44 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बल्लेबाज समीर रिजवी ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी (58*) खेली। यह उनके IPL करियर का पहला ही अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 22 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत ही DC ने 6 विकेट से राेमांचक जीत दर्ज कर ली। इस पारी के लिए रिजवी को 'प्लेयर ऑफ द डे' चुना गया।

बल्लेबाजी

कैसी रही रिजवी की पारी और साझेदारी?

207 रन का लक्ष्य लेकर DC को 93 रन के कुल स्कोर पर सिद्दिकउल्लाह अटल (22) के रूप में तीसरा झटका लगा था। इसके बाद रिजवी बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने करुण नायर (44) के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन की अहम साझेदारी निभाई। इसके बाद रिजवी ने ट्रिस्टन स्टब्स (18*) के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत दिला दी। रिजवी 25 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों से 58 रन बनाकर नाबाद रहे।

करियर

कैसा रहा है रिजवी का IPL करियर?

रिजवी ने साल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था। वह अब तक 13 मैच खेल चुके हैं, जिसकी 9 पारियों में 23.57 की औसत और 137.50 की स्ट्राइक रेट से 165 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसकी मैच में आया है। वह इस लीग में 15 चौके और 8 छक्के भी जड़ चुके हैं। पिछले संस्करण में वह चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का हिस्सा थे।

परिणाम

DC ने इस तरह से दर्ज की जीत

DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। PBKS को शुरुआती झटके लगे, लेकिन श्रेयस अय्यर (53) और मार्कस स्टोइनिस (44) ने उपयोगी पारी खेलकर स्कोर को 206/8 तक पहुंचा दिया। मुस्तफिजुर रहमान ने DC के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। जवाब में DC के लिए करुण नायर (44) और समीर रिजवी (58*) ने शानदार पारियां खेली और टीम को 19.3 ओवर में ही शानदार जीत दिला दी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रिजवी का मैच विजयी छक्का