PBKS बनाम DC: महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में होगा पहला IPL मुकाबला, जानिए पिच का मिजाज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शनिवार (23 मार्च) को खेले जाने वाले पहले डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। यह मुकाबला मोहाली में नए बने महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतररराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। यहां अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय या IPL मैच नहीं खेला गया है। यहां केवल घरेलू क्रिकेट के मैच ही खेले गए हैं। ऐसे में आइए मैदान की पिच और मौसम का हाल जानते हैं।
कैसी है स्टेडियम की पिच?
इस स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्टी की होने की जगह रेत से तैयार की गई है। इससे यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। इसी तरह इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों के लिए समान अवसर होते हैं। यहां तक अब घरेलू क्रिकेट के 23 मैच खेले गए हैं। यदि पिछले 10 मैचों के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां 71 प्रतिशत विकेट तेज गेंदबाजों को और केवल 29 प्रतिशत विकेट स्पिनरों को मिले हैं।
घरेलू क्रिकेट में कैसे रहे हैं मैदान के आंकड़े
इस मैदान खेले गए घरेलू क्रिकेट के 23 टी-20 मैचों में से 15 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 8 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 148 और दूसरी पारी का 116 रन है। यहां सबसे बड़ा स्कोर जम्मू-कश्मीर (238/2 बनाम अरुणाचल प्रदेश) और न्यूनतम स्कोर मेघायल (53 बनाम हरियाणा) के नाम है। बड़ौदा ने मुंबई के खिलाफ 147 रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 23 मार्च को मोहाली में तापमान 18 डिग्री (न्यूनतम) से 34 डिग्री (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है। दिन में थोड़ी गर्मी होने से परेशानी हाे सकती है। मैच के दौरान बारिश की बिल्कुल भी संभावना नजर नहीं आ रही है।
कैसा है स्टेडियम का इतिहास?
साल 2021 में स्थापित इस स्टेडियम का नाम पूर्ववर्ती पटियाला राज्य के अंतिम शासक दिवंगत महाराजा यादवेंद्र सिंह के नाम पर रखा गया है। उन्होंने 1934 में भारत के लिए टेस्ट मैच खेला था। वह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के पिता थे। यहां 33,000 दर्शक एकसाथ बैठकर मैच का आनंद ले सकते हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पिछले साल ही इसे अंतरराष्ट्रीय और IPL मैचों के आयोजन के लिए हरी झंडी दी थी।