Page Loader
IPL 2024: PBKS बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
CSK की टीम PBKS के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: PBKS बनाम CSK मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

May 03, 2024
04:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के सामने पंजाब किंग्स (PBKS) की चुनौती होगी। ये मुकाबला 5 मई को धर्मशाला में खेला जाएगा। IPL 2024 में अब तक CSK ने 5 मैच जीते हैं और 5 में शिकस्त झेली है। PBKS की टीम को इस सीजन 4 मुकाबलों में जीत मिली है। 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड टू हेड

CSK को कड़ी टक्कर दे रही है PBKS 

IPL इतिहास में CSK और PBKS के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं। 15 मैच में CSK को जीत मिली है और 14 मुकाबले PBKS ने अपने नाम किए हैं। इस सीजन दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत होगी। पहले मुकाबले में PBKS को 7 विकेट से जीत मिली थी। IPL 2023 में PBKS और CSK के बीच 1 मुकाबला खेला गया था। उसे PBKS ने अपने नाम किया था। ऐसे में एक रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है CSK 

CSK को अपने पिछले मुकाबले में करारी हार मिली थी। ऐसे में टीम यह मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी। अजिंक्य रहाणे का बल्ला इस सीजन पूरी तरह से खामोश रहा है। ऐसे में वह अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। शिवम दुबे से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित एकादश: अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन और मुस्तफिजुर रहमान।

एकादश

इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है PBKS 

PBKS की टीम को अपने पिछले दोनों मुकाबले में जीत मिली है। ऐसे में उसके हौसले काफी बुलंद हैं। टीम अपने प्लेइंग इलेवन में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं करना चाहेगी। जॉनी बेयरस्टो भी अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में वह CSK के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। संभावित एकादश: जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कर्रन (कप्तान) आशुतोष शर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा।

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

CSK: समीर रिजवी, तुषार देशपांडे, शेख रशीद, रचिन रविंद्र और मिचेल सेंटनर। PBKS: राहुल चाहर, राइली रूसो, हरप्रीत सिंह भाटिया, नाथन एलिस और सिकंदर रजा

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर 

गायकवाड़ ने पिछले 10 मुकाबले में 146.68 की स्ट्राइक रेट से 509 रन बनाए हैं। शिवम के बल्ले से पिछले 10 मैच में 171.56 की स्ट्राइक रेट से 350 रन निकले हैं। शशांक ने पिछले 10 मैच में 169.41 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं। हर्षल ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं। अर्शदीप के पिछले 10 मैच में 13 विकेट है। रहमान ने पिछले 9 मैच में 14 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: जॉनी बेयरस्टो और प्रभसिमरन सिंह। बल्लेबाज: शशांक सिंह, शिवम दुबे (उपकप्तान) और रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और सैम कर्रनगेंदबाज: हर्षल पटेल, मुस्तफिजुर रहमान, अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर। CSK और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 5 मई धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।