
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पूरे दौरे से बाहर हो सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए भारत दौरा मुश्किलों से भरा रहा है। पहले 2 टेस्ट गंवाने के बाद टीम पर दबाव काफी बढ़ चुका है।
उनके कप्तान पैट कमिंस की मां मारिया कमिंस कैंसर से जंग लड़ रही हैं। उनकी देखभाल के लिए उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा है और वह तीसरे टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। कमिंस की मां को ब्रेस्ट कैंसर है।
अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह चौथा टेस्ट और वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएंगे।
रिपोर्ट
चौथे टेस्ट के लिए वापस आने वाले थे कमिंस
पहले 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने वाले कमिंस को चौथे टेस्ट के लिए वापस आना था, लेकिन उनकी मां की स्थिति अच्छी नहीं है। ऐसे में उनके पूरे दौरे से बाहर होने की संभावना है।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस को दूसरे टेस्ट के बाद स्वदेश लौटने या टीम के साथ बने रहने, दोनों का विकल्प दिया था।
उन्होंने अपने साथियों से बात करने के बाद स्वदेश लौटने का फैसला किया था।
बयान
कमिंस ने क्या कहा था?
कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को दिए बयान में कहा था, "मैंने भारत वापस नहीं जाने का फैसला किया है। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और मेरे साथियों से मिले भारी समर्थन की सराहना करता हूं और उनको धन्यवाद देता हूं।"
ऑस्ट्रेलिया को भारत के साथ 2 टेस्ट मैच और खेलने हैं। इसके बाद उन्हें 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है।
स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट के लिए टीम के कप्तान बनाए गए हैं।
प्रदर्शन
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन रहा है बेहद खराब
भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा है।
पहले दोनों मुकाबलों में टीम को हार मिली है। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। एश्टन एगर को भी वापस ऑस्ट्रेलिया लौटना पड़ा है।
कमिंस दोनों टेस्ट मैचों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए, इसको लेकर उनकी आलोचना भी हो रही थी। वे पहले टेस्ट में 2 और दूसरे टेस्ट में 1 विकेट ले पाए थे।
आंकड़े
कमिंस के आंकड़ें कैसे हैं?
वनडे क्रिकेट में कमिंस ने 75 मैचों में 124 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 50 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने अब तक 49 मैच खेले हैं और 21.50 की औसत से 217 विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 बार चार विकेट और आठ बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/23 की रही है।
बल्लेबाजी में उन्होंने 924 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।
सीरीज
वनडे सीरीज और बाकी बचे टेस्ट मैच का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होगा। पहला मैच मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा मैच 19 मार्च को विशाखापट्टनम और तीसरा वनडे 22 मार्च को चेन्नई में होगा।
वनडे सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ कप्तान हो सकते हैं। उन्हें वनडे में भी कप्तानी का अनुभव है।
तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।