
भारत-पाक मैच पर पाकिस्तानी टीवी का घटिया ऐड, विंग कमांडर अभिनंदन की गिरफ्तारी का उड़ाया मजाक
क्या है खबर?
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में अलग किस्म का उत्साह रहता है। इसे भुनाने के लिए टेलीविजन पर नई-नई ऐड भी दी जाती हैं।
इस रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होना है। इसे देखते हुए पाकिस्तान में एक ऐड जारी की गई है जो बेहद निचले स्तर की है।
इस ऐड में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की नकल करने की घटिया कोशिश की गई है।
ऐड
अभिनंदन के वीडियो की तर्ज पर बनाई गई ऐड
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान की वायुसेना आमने-सामने आ गई थी।
इस दौरान विंग कमांडर अभिनंदन का विमान सीमापार गिर गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को गिरफ्तार कर लिया था।
उनकी गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वो चाय पीते हुए बड़ी बहादुरी से पाकिस्तानी सेना के सवालों का सामना कर रहे थे।
इसकी नकल करते हुए पाकिस्तान के जैज टीवी ने एक ऐड तैयार की है।
जवाब
अभिनंदन की तर्ज पर जवाब दे रहा मॉडल
ऐड में एक मॉडल को नीली जर्सी पहने हुए दिखाया गया है, जिसने अभिनंदन जैसी मूंछे रखी हुई है।
इसमें मॉडल से सवाल किए जाते हैं कि भारत की प्लेईंग इलेवन क्या होगी और टीम किस रणनीति के तहत मैदान में उतरेगी?
इसके जवाब में मॉडल कहता है, "आई एम सॉरी, आई एम नॉट सपोज टू टेल यू दिस (मुझे माफ करना, मैं आपको यह नहीं बता सकता।)"
यही जवाब अभिनंदन ने पाकिस्तानी सेना को दिए थे।
जानकारी
डरा-सहमा दिख रहा मॉडल
ऐड में मॉडल को चाय पीते हुए भी दिखाया गया है। असल वीडियो में अभिनंदन बड़ी बहादुरी और शांति से पाकिस्तानी सेना के सवालों के जवाब देते हुए दिख रहे थे, जबकि ऐड में मॉडल डरा-सहमा दिख रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिये विवादित ऐड
Jazz TV advt on #CWC19 takes the Indo-Pak air duel to new level. It uses the air duel over Nowshera and Wing Co Abhinandan Varthaman's issue as a prop. @IAF_MCC @thetribunechd @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia pic.twitter.com/30v4H6MOpU
— Ajay Banerjee (@ajaynewsman) June 11, 2019
सवाल
इस वजह से ऐड पर उठ रहे सवाल
कई लोग इस ऐड पर सवाल खड़े कर रहे हैं। यह न सिर्फ दो देशों के बीच तनाव का कारण बनी घटना का मजाक उड़ाती है बल्कि यह रंगभेदी भी है।
अभिनंदन के सांवले रंग को दिखाने के लिए ऐड में मॉडल का चेहरा भी काला किया गया है।
इसे लेकर कई यूजर ऐड की आलोचना कर रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने भी इस मैच को लेकर ऐड बनाई है, जिसे कई लोग वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
ऐड पर सवाल
स्टार स्पोर्ट्स की ऐड पर भी उठ रहे सवाल
स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर एक ऐड बनाई है। इसमें 'फादर्स डे' का संदर्भ भी जोड़ा गया है।
दरअसल, भारत-पाक मैच के दिन (16 जून) 'फादर्स डे' भी है। 'मौका मौका' के इस ऐड में 'फादर्स डे' के एंगल से पाकिस्तान पर तंज कसा गया है।
ऐड में भारत के समर्थक को पाकिस्तानी समर्थक का मजाक बनाते दिखाया गया है।
कई लोगों ने इस ऐड को भद्दा बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।