पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच होगी जंग, जानें संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
2019 क्रिकेट विश्व कप का 30वां मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 23 जून को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ साउथ अफ्रीका का पलड़ा हमेशा भारी रहा है, लेकिन अफ्रीका की मौजूदा फॉर्म को देख कर लग रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर हो सकती है। दोनों ही टीमों ने विश्व कप में अब तक एक-एक मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों टीमों इस मैच को जीतने की पुरजोर कोशिश करेंगी।
विश्व कप में पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड में भी साउथ अफ्रीका का पलड़ा काफी भारी है। दोनों टीमें विश्व कप में अबतक चार बार आमने-सामने आईं हैं, जिसमें तीन मैच अफ्रीका ने जीते हैं, तो सिर्फ एक मैच में पाकिस्तान को जीत मिली है।
बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है पाकिस्तान
भारत के खिलाफ हारने के बाद से पाकिस्तान टीम को अपने प्रशंसकों और पूर्व खिलाड़ियों से कड़ी आलोचनाओं का समाना करना पड़ रहा है। लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की हार के बाद से अब पाकिस्तान की उम्मीदें ताज़ा हो गई हैं। ऐेसे में टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ और नई ऊर्जा के साथ अफ्रीका का सामना कर सकती है। अफ्रीका के खिलाफ मैच में अनुभवी शोएब मलिक की जगह हारिस सोहेल को टीम में जगह मिल सकती है।
सेम टीम के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका को उसके पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लोज मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वो सेम टीम के साथ उतर सकती है। तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी एक बार फिर लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा के ज़िम्मे रह सकती है। साथ ही क्रिस मॉरिस और एंडीले फेहलुकवायो उन दोनों का साथ निभाते नज़र आएंगे। विश्व कप में अभी तक साउथ अफ्रीका ने एक जुट होकर प्रदर्शन नहीं किया है।
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- इमाम उल हक, फखर ज़मान, बाबर आज़म, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वसीम, शादाब खान, शाहिन शाह आफरीदी, वहाब रियाज़ और मोहम्मद आमिर। साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हाशिम आमला, एडन मार्करम, फैफ डूप्लेसिस, वान डर डुसेन, डेविड मिलर, एंडीले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, इमरान ताहिर लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा।
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका: हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन
विकेटकीपर- सरफराज अहमद । बल्लेबाज़- फैफ डूप्लेसिस, वान डर डुसेन, हाशिम आमला, बाबर आज़म, हारिस सोहेल और इमाम उल हक। ऑलराउंडर- क्रिस मॉरिस। गेंदबाज़- कगीसो रबाडा, इमरान ताहिर और मोहम्मद आमिर। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।