पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों के महत्वपूर्ण आंकड़ों पर एक नजर
रावलपिंडी में कल से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं। न्यूजीलैंड की टीम से कई मुख्य खिलाड़ी इस दौरे पर मौजूद नहीं हैं। ऐसे में टॉम लैथम की अगुवाई में कीवी टीम के सामने मेजबान टीम से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। बता दें न्यूजीलैंड की टीम 18 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने आई है।
पाकिस्तान ने जीते हैं ज्यादा मैच
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 1973 से अब तक 107 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 48 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 55 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है और तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका है। आखिरी बार पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की मेजबानी 2018 में UAE में की थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी।
ऐसे है बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण आंकड़े
इंजमाम-उल-हक दोनों टीमों के बीच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 34.67 की औसत से 1,283 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड से स्टीफन फ्लेमिंग (1,090) सर्वोच्च स्कोरर हैं। पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने 415 रन बनाए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ 500 रन बनाने से 75 रन दूर हैं। वहीं फखर जमान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ मैचों में 313 रन बनाए हैं और वह भी 500 रनों का आंकड़ा छू सकते हैं।
इन गेंदबाजों ने किया है कमाल
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वकार यूनिस और वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमशः 79 और 64 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम से डैनी मॉरिसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 39 विकेट लिए। इस सीरीज के लिए उपलब्ध खिलाड़ियों में से मैट हेनरी ने पाकिस्तान के खिलाफ 20 विकेट लिए हैं। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 12 विकेट झटके हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
बाबर ने वनडे में 56.92 की औसत से 3,985 रन बनाए हैं। वह 4,000 रनों का आंकड़ा छू लेते और ये मुकाम हासिल करने वाले पाकिस्तान के 15वें बल्लेबाज बन सकते हैं। इस बीच मोहम्मद रिजवान (864) वनडे में 1,000 रन बना सकते हैं। मौजूदा कीवी कप्तान टॉम लैथम के वनडे में 2,824 रन हैं और वह 3,000 के आंकड़े तक पहुंच सकते हैं। हेनरी निकोल्स (1,409) के पास 1,500 रन पूरा करने का मौका होगा।