Page Loader
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला टेस्ट, ईश सोढ़ी ने झटके छह विकेट
ईश सोढ़ी ने पहले टेस्ट में छह विकेट झटके(तस्वीर:टि्वटर/@BLACKCAPS)

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: ड्रॉ पर खत्म हुआ पहला टेस्ट, ईश सोढ़ी ने झटके छह विकेट

Dec 30, 2022
07:03 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हो गया। मैंच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी 612/9 रन पर घोषित कर दी। आखिरी दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी 311/8 रन बनाकर घोषित की और न्यूजीलैंड को 138 रन का लक्ष्य दिया। कीवी टीम ने मैच जीतने के लिए तेज रन बनाए, लेकिन ओवर कम होने के कारण मैच ड्रॉ रहा।

ईश सोढ़ी

ईश सोढ़ी ने झटके छह विकेट

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में छह विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने 18वें टेस्ट में पहली बार पारी में पांच से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। उन्होंने नवंबर, 2018 के बाद पहली बार टेस्ट खेलते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सोढ़ी ने 37 ओवर की गेंदबाजी में 10 मेडन के साथ 86 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए। उनके अलावा माइकल ब्रेसवेल को दो विकेट मिले हैं।

सरफराज अहमद

दूसरी पारी में पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों ने बनाए अर्धशतक

पाकिस्तान की दूसरी पारी में इमाम उल हक, सरफराज अहमद और सऊद शकील ने अर्धशतक बनाए। इमाम ने 206 गेंद का सामना किया और 96 रन की पारी खेली, वहीं सरफराज ने 76 गेंद पर 53 और शकील ने 108 गेंद पर 55 रनों की पारी खेली। मोहम्मद वसीम ने भी 43 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 7.3 ओवर में 61 रन बनाए। टॉम लाथम 35 रन और डेवोन कॉनवे 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

केन विलियमसन

मैच में विलियमसन ने लगाया दोहरा शतक

ये मुकाबला केन विलियमसन के लिए यादगार रहा। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पांचवां दोहरा शतक लगाया उन्होंने 395 गेंद का सामना किया और 21 चौके और एक छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 50.63 का रहा है। टेस्ट करियर में उन्होंने 33 अर्धशतक और 25 शतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने भी मैच में अपना 13वां शतक लगाया। वह अब कीवी टीम के लिए चौथे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

अबरार अहमद

अबरार अहमद ने झटके पांच विकेट

पाकिस्तान के लिए अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे ऑफ-स्पिनर अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए। पांच पारियों में यह दूसरा मौका रहा जब अबरार ने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। अबरार ने 67.5 ओवर गेंदबाजी की और 205 रन खर्च किए। उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सात विकेट चटकाए थे।