पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: बाबर आजम रहे पहले दिन के खेल में मुख्य आकर्षण
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सोमवार से कराची में शुरू हुआ। मैच के पहले दिन के खेल की शुरुआत में तो गेंदबाजों का बोलबाला रहा, लेकिन उसके बाद बल्लेबाज हावी रहे। सबसे बड़ा आकर्षण बाबर आजम रहे, जिन्होंने शतकीय पारी खेली। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए मेजबानों ने दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। आइये जानते हैं पहले दिन के खेल के बारे में।
पाकिस्तान की खराब शुरुआत, पहले सत्र में बल्लेबाज लड़खड़ाए
दिन के खेल के अंत में भले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही हो, लेकिन उससे पूर्व टीम को पहले सत्र में संकट का सामना करना पड़ा। अब्दुल्लाह सिद्दीकी (7) के रूप में पहला विकेट 12 के स्कोर पर ही गिर गया। इसके बाद 19 के टीम स्कोर पर शान मसूद (3) भी चलते बने। इसके बाद इमाम उल हक (24) और सऊद शकील (22) जल्दी आउट हो गए।
बाबर ने जमाया टेस्ट करियर का नौवां शतक, अहमद के साथ मजबूत साझेदारी
इस साल शानदार लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे बाबर ने इस मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर अपना प्रभाव दिखाया। उन्होंने 161 गेंदों में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का नौवां और 28वां अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया। पहले दिन उन्होंने 58.12 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी करते हुए 277 गेंदों का सामना करते हुए 161 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का जमाया। अनुभवी सरफराज के साथ उनकी 196 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूती दी।
बाबर ने शतकीय पारी के दौरान बनाए ये रिकॉर्ड्स
बाबर साल 2022 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (सभी फॉर्मेट्स में मिलाकर) में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। इस साल उन्होंने कुल आठ शतक जमाए हैं। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (6) हैं और तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के इमाम और इंग्लैंड के जो रूट (5-5) हैं। साल 2022 में बाबर ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस साल उन्होंने सभी फॉर्मेट्स में 2,500 से अधिक रन बनाए हैं।
बाबर द्वारा बनाए गए कुछ और रिकॉर्ड्स
इस बीच बाबर ने अपने देश के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मुहम्मद यूसुफ का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। यूसुफ ने साल 2006 में सभी फॉर्मेट्स में मिलाकर कुल 2,435 रन बनाए थे। पाकिस्तान के लिए एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब बाबर के नाम दर्ज हो गया है। बाबर ने इस नौ वनडे में 679, 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 735 और नौ टेस्ट में 1,100 से अधिक रन बनाए हैं।
एक्टिव क्रिकेटर्स में सातवें सबसे ज्यादा शतक बाबर के
एक्टिव क्रिकेटर्स में बाबर अब सातवें सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक (28) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में अब उनसे आगे भारत के विराट कोहली (72), इंग्लैंड के रूट (44), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (44), भारत के रोहित शर्मा (41), ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (41) और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (37) हैं। इसके अलावा बाबर टेस्ट क्रिकेट में केवल ऐसे तीसरे कप्तान भी बने हैं, जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 2,500 से अधिक रन बनाए हैं।
सरफराज ने अर्धशतक के साथ मनाया वापसी का जश्न
35 साल के पाकिस्तानी बल्लेबाज सरफराज अहमद ने अर्धशतकीय पारी के साथ वापसी का जश्न मनाया। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। सोमवार को उन्होंने अपने 50वें टेस्ट मैच में करियर का 19वां अर्धशतक जमाया। इस पारी में उन्होंने 56.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंदों में 86 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने नौ चौके भी जमाए।
कीवियों की ओर से कैसी रही गेंदबाजी?
कीवी गेंदबाजों में माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट अपनी झोली में डाले। भारतीय मूल के कीवी गेंदबाज एजाज पटेल भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। कप्तान टिम साउथी ने एक विकेट लिया।