पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: बाबर आजम ने जमाया टेस्ट करियर का नौवां शतक, बनाए ये रिकॉर्ड
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक जमा दिया है। ये उनके टेस्ट करियर का नौवां शतक रहा, जिसे उन्होंने 161 गेंदों में पूरा किया। शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिखाई दे रही थी, ऐसे समय में बाबर ने ठोस बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइये जानते हैं बाबर की इस पारी और टेस्ट करियर में आंकड़ों के बारे में।
ऐसी रही बाबर की पारी
इस पारी में बाबर शानदार लय के साथ 60 से ऊपर की स्ट्राइक-रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस पारी में वे अब तक 11 चौके भी जमा चुके हैं। वे पांचवें विकेट के लिए अब तक अनुभवी सरफराज अहमद के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर चुके हैं। इससे पूर्व चौथे विकेट विकेट के लिए उनके और सऊद शकील के बीच 84 गेंदों में 62 रनों की अहम साझेदारी भी हुई।
बाबर ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
बाबर ने कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद यूसुफ द्वारा बनाए गए 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाबर के नाम अब पाकिस्तान के बल्लेबाज द्वारा एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वे इस साल अब तक 2,500 से अधिक रन बना चुके हैं। साल 2006 में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ ने सभी फॉर्मेट्स में कुल 2,435 रन बनाए थे।
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन (पाकिस्तान)
एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज इस प्रकार हैं:- बाबर: 2,500 से अधिक, 44 मैच (2022) यूसुफ: 2,435 रन, 33 मैच (2006) सईद अनवर: 2,296 रन, 43 मैच (1996) यूसुफ: 2,226 रन, 41 मैच (2002) इंजमाम उल हक: 2,164 रन, 46 मैच (2000) बाबर: 2,082 रन, 36 मैच (2019) मिस्बाह उल हक: 2,078 रन, 42 मैच (2013) यूसुफ: 2000 रन, 53 मैच (2000) यूनिस खान: 1,947 रन, 48 मैच (2002)
पहली बार छक्के के साथ पूरा किया शतक
बाबर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का ये 28वां शतक है, लेकिन उनके पूरे करियर में यह पहली बार देखने को मिला है जब उन्होंने अपने शतक को छक्के के सहारे पूरा किया हो।
इस साल जमकर आग उगल रहा है बाबर का बल्ला
इस साल बाबर का बल्ला सभी फॉर्मेट्स में जमकर आग उगल रहा है। इस साल वे नौ टेस्ट मैचों में अब तक 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं। वहीं नौ वनडे मैचों में उन्होंने इस साल 679 रन बनाए हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की बात करें तो उन्होंने 26 मैचों में 735 रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने अब तक सात शतक और 18 अर्धशतक जमाए हैं।
बाबर के नाम दर्ज हुए ये खास रिकॉर्ड
बाबर टेस्ट क्रिकेट में ऐसे तीसरे कप्तान हैं जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में 2,500 से अधिक रन बनाए हैं। उनसे पहले भारत के विराट कोहली (दो बार) और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (एक बार) ये कारनाम कर चुके हैं। बाबर एक्टिव क्रिकेटर्स में सातवें सर्वाधिक शतक (28) जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे कोहली (72), जो रूट (44), डेविड वार्नर (44), रोहित शर्मा (41), स्टीव स्मिथ (41) और केन विलियमसन (37) हैं।
एक कैलेंडर वर्ष में 2,500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन
एक कैलेंडर वर्ष में 2,500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का कारनामा अब तक 11 बल्लेबाजों ने अंजाम दिया है। इस सूची में सबसे ज्यादा चार बल्लेबाज भारत से हैं। बाबर पाकिस्तान की ओर से ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। सचिन तेंदुलकर (1998), सौरव गांगुली/राहुल द्रविड़ (1999), पोंटिंग (2003 और 2005), कुमार संगकारा (2006), तिलकरत्ने दिलशान (2009), संगकारा/मैथ्यूज (2014), विलियमसन (2015), कोहली/रूट (2016), कोहली (2017 और 2018) और बाबर (2022) ये कारनामा कर चुके हैं।