बाबर आजम ने तोड़ा सालों पुराना रिकॉर्ड, एक साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तानी बने
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का बल्ला इस साल खूब चला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पहले टेस्ट में 13वां रन बनाते ही उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की और 16 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। वह एक कैलेंडर ईयर में पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं उन्होंने इस साल 25वीं बार कप्तान के रूप में 50+ रनों की पारी खेलकर रिकी पोंटिंग (24) के रिकॉर्ड को भी तोड़ा दिया।
बाबर ने तोड़ा युसुफ का रिकॉर्ड
खबर लिखे जाने तक बाबर ने इस साल 44 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2,494 रन बना लिए हैं, जिसमें सात शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2006 में मोहम्मद युसुफ द्वारा बनाए गए 2,435 रनों के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। बाबर 26 टी-20 में इस साल 735 रन, 9 वनडे मैचों में 679 रन और 9 टेस्ट में 1,000 से अधिक रन अपने नाम कर चुके हैं।