पाकिस्तान बनाम आयरलैंड: शाहीन अफरीदी और इमाद वसीम ने झटके 3-3 विकेट, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 36वें मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और स्पिनर इमाद वसीम ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट अपने नाम किए।
इन दोनों की घातक गेंदबाजी के कारण ही आयरलैंड की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बाद भी 9 विकेट खोकर 106 रन ही बनाने में सफल रही।
ऐसे में आइए दोनों की गेंदबाजी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही अफरीदी की गेंदबाजी?
टॉस हारकार पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड को अफरीदी ने पहले ही ओवर में दो झटके दे दिए।
उन्होंने मैच की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी (0) और 5वीं गेंद पर लोर्कन टकर (2) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी।
इसी तरह उन्होंने अपने दूसरे और चौथी गेंद पर हैरी टेक्टर (0) को भी आउट कर दिया। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन खर्च कर ये सफलताएं हासिल की।
जानकारी
पहले ओवर में दो विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बने अफरीदी
अफरीदी इस विश्व कप संस्करण में पहले ओवर में 2 विकेट चटकाने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले नामीबिया के रुबेन ट्रम्पेलमैन, अफगानिस्तान के फजलहक फारूखी और भारत के अर्शदीप सिंह यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही इमाद की गेंदबाजी?
इमाद ने बैकफुट पर चल रही आयरलैंड टीम को 76 रन के कुल स्कोर पर गैरेथ डेलनी (31) के रूप में न केवल 7वां झटका दिया, बल्कि मैच में अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने मार्क अडायर (15) और बैरी मैक्कार्थी (2) को भी अपना शिकार बनाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी।
उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में केवल 8 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
करियर
कैसा रहा है अफरीदी और इमाद का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
अफरीदी ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 70 मैच में 20.40 की औसत और 7.68 की इकॉनमी से 96 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
इसी तरह इमाद ने अपने करियर में अब तक 75 मैच खेले हैं, जिसमें वह 21.75 की औसत और 6.20 की इकॉनमी से 73 विकेट चटकाए हैं।
वह एक बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/14 विकेट का रहा है।