
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश: सौद शकील ने लगाया अपना तीसरा टेस्ट शतक, पूरे किए 1,000 रन
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज सौद शकील ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान शतक (141) जड़ा है।
पाकिस्तान के शीर्षक्रम के लड़खड़ाने के बाद शकील ने पारी को संभालते हुए ये शतक लगाया है।
यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और बांग्लादेश के विरुद्ध अपना पहला शतक लगाया है। इस बीच उन्होंने अपने 1,000 टेस्ट रन भी पूरे किए।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही शकील की पारी
पाकिस्तान ने 16 रन के स्कोर पर बाबर आजम के रूप में अपना तीसरा विकेट खोया था, तब शकील क्रीज पर आए थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने धैर्य से बल्लेबाजी की।
उन्हें दूसरे छोर से मोहम्मद रिजवान का अच्छा साथ मिला। विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान ने भी शतक लगाया।
टिककर बल्लेबाजी कर रहे शकील ने 197 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 261 गेंदों पर 141 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
साझेदारी
शकील और रिजवान ने की 240 रन की साझेदारी
शकील और रिजवान ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की। अब यह जोड़ी पाकिस्तान की ओर से घरेलू टेस्ट में पांचवें विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।
बता दें कि आसिफ इकबाल और जावेद मियांदाद की जोड़ी ने 1976 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 281 रन जोड़े थे।
वो मुकाबला लाहौर में खेला गया था।
रिकॉर्ड
पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में 1,000 टेस्ट रन
शकील पिछले कुछ समय में टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज बने हुए हैं।
उन्होंने दिसंबर 2022 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 11 टेस्ट की 20 पारियों में अपने 1,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।
वह पाकिस्तान की ओर से संयुक्त रूप से सबसे कम पारियों में ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में सईद अहमद की बराबरी की है।
जानकारी
शकील के टेस्ट करियर पर एक नजर
28 वर्षीय शकील ने 20 टेस्ट पारियों में 65.18 की औसत के साथ 1,108 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। इस प्रारूप में 208 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।