पहला टेस्ट: मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाए नाबाद 171 रन, जानिए उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में बड़ा शतक (171*) लगाया है। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और बांग्लादेश के खिलाफ पहला शतक है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सौद शकील के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 200 रन से बड़ी साझेदारी भी निभाई। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
रिजवान ने खेली अपनी सर्वोच्च टेस्ट पारी
पाकिस्तान ने जब 114 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवाया तब रिजवान क्रीज पर आए। उन्होंने मैच के दूसरे दिन के दौरान विपक्षी गेंदबाजों के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट लगाए। उन्हें दूसरे छोर से शकील (141) का अच्छा साथ मिला और इस जोड़ी ने टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। डटकर बल्लेबाजी कर रहे रिजवान ने अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 171 रन बनाकर नाबाद रहे और पाकिस्तान ने 448/6 पर पारी घोषित की।
रिजवान और शकील ने की 240 रन की साझेदारी
रिजवान और सौद शकील ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की। अब यह जोड़ी पाकिस्तान की ओर से घरेलू टेस्ट में पांचवें विकेट की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। बता दें कि आसिफ इकबाल और जावेद मियांदाद की जोड़ी ने 1976 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पांचवें विकेट के लिए 281 रन जोड़े थे। वो मुकाबला लाहौर में खेला गया था।
ऐसा रहा है रिजवान का टेस्ट करियर
रिजवान ने नवंबर 2016 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। वह अब तक 31 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसकी 49 पारियों में लगभग 44.67 औसत के साथ 1,787 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं। आज उन्होंने अपने टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली है। उन्होंने ज्यादातर रन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ही बनाए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है रिजवान का प्रदर्शन?
रिजवान ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 4 ही पारियों में 119.50 की औसत से 239 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध उन्होंने इस शतक से पहले 1 अर्धशतक भी लगाया था। इस टीम के खिलाफ उनके पिछले 3 स्कोर क्रमशः 53, 5 और 10 रन रहे हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की धरती पर पहली बार किसी टेस्ट मैच में हिस्सा ले रहे हैं।
रिजवान ने तीनों शतक लगाए हैं घर पर
रिजवान ने अपने तीनों शतक पाकिस्तान में खेलते हुए ही लगाए हैं। उन्होंने पाकिस्तान की सरजमीं पर 12 टेस्ट की 18 पारियों में 50.23 की औसत से 653 रन बनाए हैं। विदेशों में उन्होंने 19 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 42.00 की औसत के साथ 1,134 रन बनाए हैं। वह विदेशों में कोई शतक नहीं लगा सके हैं और 95 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। विदेशों में उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं।