एशिया कप 2023: पहले मुकाबले के लिए मुल्तान पहुंची पाकिस्तन क्रिकेट टीम, देखिए तस्वीरें
आगामी एशिया कप क्रिकेट का आगाज होने में अब सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। 30 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट टीम और नेपाल क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट का आगाज होगा। यह मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। पहले मैच के लिए पाकिस्तान टीम मुल्तान पहुंच चुकी है। इस दौरान खिलाड़ियों को भव्य स्वागत हुआ। क्रिकेट पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान टीम की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
एशिया कप के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व)। नेपाल- रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित नारायण राजबंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रैटिस जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा, अर्जुन साउद और श्याम ढकाल।