
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, मलिक और हसन बाहर
क्या है खबर?
इस महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए मेजबान पाकिस्तान टीम का ऐलान किया गया है।
बाबर आजम की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टी-20 टीम में शोएब मलिक, इमाद वसीम और सरफराज अहमद को नहीं चुना गया है। इनके अलावा हसन अली को वनडे और टी-20 दोनों टीमों से आराम दिया गया है। वह बैक इंजरी से उबरने के बाद से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं।
टीम पर एक नजर डालते हैं।
वनडे टीम
आसिफ, हैदर और इफ्तिखार को मिला मौका
पाकिस्तान ने अपने 17 सदस्यीय एकदिवसीय टीम में आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह और मोहम्मद वसीम जूनियर को भी चुना है। इनके अलावा अब्दुल्ला शफीक ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किए गए हैं।
दूसरी तरफ फहीम अशरफ, हसन, आगा सलमान और सरफराज को टीम से बाहर किया गया है। बता दें टीम से बाहर हुए ये खिलाड़ी जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए टीम का हिस्सा थे।
टीम
ऐसी है पाकिस्तान की वनडे और टी-20 टीम
पाकिस्तान की टी-20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।
पाकिस्तान की वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।
शेड्यूल
ऐसा है दौरे का पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम 09 दिसंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी और सीरीज के सारे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी-20: 13 दिसंबर।
दूसरा टी-20: 14 दिसंबर।
तीसरा टी-20: 16 दिसंबर।
पहला वनडे: 18 दिसंबर।
दूसरा वनडे: 20 दिसंबर।
तीसरा वनडे: 20 दिसंबर।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज ICC सुपर लीग का हिस्सा होगी जिसे 2023 में होने वाले विश्व कप के क्वालिफिकेशन के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। पाकिस्तान इस समय तालिका में सातवें जबकि वेस्टइंडीज आठवें पायदान पर है।
टीम
पाकिस्तान दौरे के लिए वेस्टइंडीज की टीम
वनडे टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, एंडरसन फिलिप, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर।
टी-20 टीम: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप-कप्तान), डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, शाई होप, अकील होसेन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।