वनडे और टी-20 सीरीज के लिए अगले महीने पाकिस्तान का दौरा करेगी वेस्टइंडीज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज का ऐलान कर दिया है। कैरेबियन टीम 2006 के बाद पहली बार पाकिस्तान में वनडे सीरीज खेलने वाली है। दौरे की शुरुआत 13 दिसंबर को होने वाले पहले टी-20 मुकाबले के साथ होगी। इसके अलावा वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम पहले ही पाकिस्तान दौरे पर है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
वेस्टइंडीज के आने से शुरु होगा रोमांचक घरेलू सीजन- राजा
PCB चेयरमैन रमीज राजा ने कहा वेस्टइंडीज हमेशा से ही पाकिस्तान क्रिकेट फैंस की फेवरिट रही है। उन्होंने आगे कहा, "सितंबर और अक्टूबर में घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैच मिस करने के बाद वेस्टइंडीज के आने से रोमांचक घरेलू सीजन की शुरुआत होगी। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फुल सीरीज खेली जानी है। मुझे उम्मीद है कि अधिक से अधिक फैंस को स्टेडियम आने की अनुमति मिलेगी।"
ICC सुपर लीग का हिस्सा होगी वनडे सीरीज
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच होने वाली वनडे सीरीज ICC सुपर लीग का हिस्सा होगी जिसे 2023 में होने वाले विश्व कप के क्वालिफिकेशन के तौर पर आयोजित किया जा रहा है। सुपर लीग की टॉप-7 टीमों को होस्ट भारत के साथ सीधे विश्व कप में जगह मिलेगी। सुपर लीग में पाकिस्तान और वेस्टइंडीज दोनों ने नौ-नौ मैच खेले हैं और दोनों को ही पांच-पांच में हार मिली है।
ऐसा है दौरे का पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम 09 दिसंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी और सीरीज के सारे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 13 दिसंबर। दूसरा टी-20: 14 दिसंबर। तीसरा टी-20: 16 दिसंबर। पहला वनडे: 18 दिसंबर दूसरा वनडे: 20 दिसंबर। तीसरा वनडे: 20 दिसंबर।
हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने रद्द किए थे पाकिस्तान के अपने दौरे
हाल ही में दो बड़ी सीरीज को होस्ट करने का मौका गंवाने वाले पाकिस्तान के लिए यह एक बड़ा मौका है। न्यूजीलैंड की टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले ही पाकिस्तान का अपना दौरा रद्द कर दिया था। इसके कुछ ही दिनों बाद इंग्लैंड ने भी अपने पुरुष और महिला टीमों के होने वाले पाकिस्तान दौरे को रद्द कर दिया था।