ICC टेस्ट रैंकिंग में 8वें स्थान पर खिसका पाकिस्तान, हुआ 2 पायदान का नुकसान
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने पहली बार टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ शिकस्त झेली है। इस शर्मनाक हार के बाद अब पाकिस्तानी टीम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की पुरुष टेस्ट रैंकिंग में अब 8वें स्थान पर खिसक गई है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान को हुआ 2 पायदान का नुकसान
पाकिस्तानी टीम की रैंकिंग में 2 पायदान की गिरावट आई है। ICC के अनुसार, पाकिस्तान के 76 रेटिंग अंक है, जो 1965 के बाद से उसके सबसे कम हैं। इस सीरीज से पहले पाकिस्तान छठे स्थान पर था, लेकिन लगातार हार ने उसे वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से भी नीचे धकेल दिया है। दूसरी तरफ लगातार 2 जीत के बावजूद बांग्लादेश नौवें स्थान पर बना हुआ है, लेकिन उसे 13 रेटिंग अंक का फायदा हुआ है।
बांग्लादेश ने पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ जीती टेस्ट सीरीज
पहले टेस्ट में बांग्लादेश ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। दिलचस्प रूप से रावलपिंडी में हुए पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448/6 के स्कोर पर घोषित की थी। इसके बाद बांग्लादेश ने पलटवार करते हुए मैच जीता था। सीरीज के दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के 274 के जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान 172 पर ढेर हो गई और जीत के लिए मिले 185 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश ने हासिल किया।
पाकिस्तान के हारने से इन टीमों को हुआ फायदा
पाकिस्तान के हारने का टेस्ट रैंकिंग में भले ही बांग्लादेश को फायदा नहीं हुआ हो, लेकिन श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने सुधार किया है। ये दोनों टीमें रैंकिंग में एक-एक स्थान ऊपर गई हैं। श्रीलंका 83 रेटिंग अंक के साथ छठें नंबर पर है तो वहीं, वेस्टइंडीज 77 रेटिंग अंको के साथ 7वें नंबर पर हैं। बांग्लादेश 66 रेटिंग अंक के साथ नौवें स्थान पर है। आयरलैंड क्रिकेट टीम आखिरी 10वें स्थान पर बरकरार है।
शीर्ष टीमों की स्थिति में नहीं हुआ कोई बदलाव
टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष टीमों में स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 124 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बरकरार है। कंगारू टीम के बाद दूसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम है, जिसके 120 रेटिंग अंक हैं। इसके बाद अगले 3 स्थानों पर क्रमशः इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमें हैं। इंग्लिश टीम के 108 रेटिंग अंक हैं जबकि प्रोटियाज टीम के 104 रेटिंग अंक हैं।