इंग्लैंड-वेस्टइंडीज दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, मोइन खान के बेटे आजम को मिली जगह
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की समाप्ति के ठीक बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड और उसके बाद वेस्टइंडीज का दौरा करना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दोनों आगामी दौरों के लिए टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान ने अनकैप्ड आजम खान को टी-20 टीम में शामिल किया है। बता दें आजम पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर मोइन खान के बेटे हैं। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह की टीम में वापसी हुई है।
पाकिस्तान के इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम
पाकिस्तान 8-20 जुलाई के बीच इंग्लैंड में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगा। वनडे सीरीज के मुकाबले 8, 10 और 13 जुलाई को खेले जाएंगे। वहीं टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 जुलाई को होंगे। इसके बाद पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज दौरे में 27 जुलाई से 3 अगस्त के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वहीं दोनों देशों के बीच 12-16 अगस्त और 20-24 अगस्त में दो टेस्ट खेले जाएंगे।
टी-20 टीम में चुने गए युवा आजम
पाकिस्तान ने 22 साल के आजम खान को पहली बार टी-20 टीम में चुना हैं। उन्होंने सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच और 36 टी-20 मैच खेले हैं। हालांकि, वह टी-20 क्रिकेट में छक्के लगाने के लिए मशहूर हैं। आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए 144 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक अपने टी-20 करियर में 157.41 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 743 रन बनाए हैं।
लिमिटेड ओवर्स टीम में लौटे वसीम और सोहेल
पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर इमाद वसीम की टी-20 टीम में वापसी हुई है। इससे पहले इमाद को दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में टीम में नहीं चुना गया था। दूसरी तरफ सीनियर बल्लेबाज हारिस सोहेल को इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में जगह मिल गई है। उन्होंने आखिरी बार अक्टूबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच खेला था।
टेस्ट टीम में लौटे अब्बास और नसीम
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मोहम्मद अब्बास और नसीम शाह की वापसी हुई है। न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब्बास और नसीम को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। दोनों गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब गेंदबाजी की थी। हालांकि, अब्बास ने इस सीजन में इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में 27 विकेट हासिल किए और उन्हें फिर से टीम में मौका मिला है।
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम
वनडे टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हारिस सोहेल, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान कादिर।
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम
टी-20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अरशद इकबाल, आजम खान, फहीम अशरफ, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शरजील खान और उस्मान कादिर।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम
टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह, जाहिद महमूद।