
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम घोषित, चार अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान ने अपनी 20 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम में चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है।
इनके अलावा इफ्तिखार अहमद और खुशदिल शाह की भी टीम में वापसी हुई है। बता दें इफ्तिखार और खुशदिल ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था।
अनकैप्ड खिलाड़ी
इन चार अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिला मौका
तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी PSL 2021 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 17 की औसत से 20 विकेट हासिल किए थे।
लेग स्पिनर जाहिद महमूद पाकिस्तान कप (घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट) में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने 24.89 की औसत से 19 विकेट लिए थे।
विकेटकीपर-बल्लेबाज हारिस 50 ने पाकिस्तान कप में नौ मैचों में 41.28 की औसत से 289 रन बनाए।
वहीं ऑलराउंडर मोहम्मद वसीम चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं और दो विकेट लिए हैं।
बाहर हुए खिलाड़ी
सरफराज अहमद समेत इन खिलाड़ियों को किया बाहर
इस बीच सलमान अली आगा, सरफराज अहमद और सोहैब मकसूद को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई है।
ये सभी खिलाड़ी जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे।
वहीं हारिस सोहेल हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। वह इससे पहले चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से भी बाहर हुए थे।
जानकारी
वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सऊद शकील, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर और जाहिद महमूद।
कार्यक्रम
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
ICC टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 में शामिल होगी।
17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी।
वहीं सितंबर में 25, 26 व 29 और अक्टूबर में 1 और 3 तारीख को टी-20 मैच खेले जाएंगे।
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
मैदान पर लौटेंगे 25 प्रतिशत दर्शक
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दर्शक मैदान में नजर आएंगे। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने आगामी सीरीज के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी दे दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीते सोमवार को यह घोषणा की है।
मैदान में सिर्फ उन्ही दर्शकों को इजाजत होगी, जिन्होंने दोनों टीका लगवाए होंगे।
बता दें कीवी टीम 18 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने जाएगी।