सितंबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी न्यूजीलैंड की टीम, वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी
टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 17 से 21 सितंबर को खेली जाएगी जबकि 25 सितंबर से टी-20 सीरीज शुरू होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। बता दें न्यूजीलैंड की टीम 18 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने जाएगी। एक नजर पूरी खबर पर।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलना शानदार होगा- वसीम खान
PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, "न्यूजीलैंड जैसी शीर्ष क्रम की टीम के खिलाफ सीरीज खेलकर घरेलू सत्र की शुरुआत करना शानदार होगा। 2019 विश्व कप के फाइनलिस्ट, विश्व टेस्ट चैंपियन और टी-20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर मौजूद न्यूजीलैंड के खिलाफ कार्यक्रम से स्थानीय प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह होगा। इसके साथ सुरक्षित मेजबान के रूप में पाकिस्तान की स्थिति और मजबूत होगी।"
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
ICC टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 में शामिल होगी। 17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। वनडे सीरीज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। वहीं सितंबर में 25, 26 व 29 और अक्टूबर में 1 और 3 तारीख को टी-20 मैच खेले जाएंगे।
सितंबर में बांग्लादेश का भी दौरा करेगी न्यूजीलैंड
बांग्लादेश क्रिकेट टीम सितंबर के महीने में पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बुधवार की इस खबर की पुष्टि की है। टी-20 विश्व कप की तैयारियों के तहत दोनों देशों के लिए यह महत्वपूर्ण सीरीज होगी। BCB द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 24 अगस्त को ढाका पहुंचेगी। दोनों देशों के बीच 1 से 10 सितंबर तक टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
इस समय ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी कर रहा है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने हाल ही में टी-20 सीरीज में जिम्बाब्वे को हराया और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। बांग्लादेश ने शुरुआती दो मैच जीतकर इस समय 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।