पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: लिमिटेड ओवर्स सीरीज में मैदान पर लौटेंगे 25 प्रतिशत दर्शक
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड की टीम लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर होने वाले तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दर्शक मैदान में नजर आएंगे। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) ने आगामी सीरीज के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों की उपस्थिति को मंजूरी दे दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीते सोमवार को यह घोषणा की है।
एक नजर डालते हैं खबर पर।
बयान
PCB ने NCOC का जताया आभार
PCB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "दर्शक किसी भी खेल आयोजन के लिए जरुरी होते हैं क्योंकि वे खिलाड़ियों के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और आनंद लेने के लिए एक माहौल बनाते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "इस बारे में हम NCOC के आभारी हैं, जिन्होंने आठ मैचों के लिए 25 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में आमंत्रित करने के लिए अनुमति दी है।"
जानकारी
दोनों टीका लगवा चुके दर्शक ही मैदान में देख सकेंगे मैच
मैदान में सिर्फ उन्ही दर्शकों को इजाजत होगी, जिन्होंने दोनों टीका लगवाए होंगे।
वसीम खान ने आगे कहा, "मुझे यकीन है कि NCOC के फैसले के बाद, बिना टीकाकरण वाले क्रिकेट प्रेमी अपनी प्रक्रिया में तेजी लाएंगे ताकि वे 2003 के बाद से दोनों टीमों के बीच घरेलू सरजमीं पर पहली सीरीज देख सकें।"
बता दें न्यूजीलैंड की टीम 18 साल लम्बे अंतराल के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने जाएगी।
दर्शक
लगभग 4,500 दर्शक वनडे सीरीज के प्रत्येक मैच में नजर आएंगे
न्यूजीलैंड की टीम के 11 सितंबर को इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है।
वनडे सीरीज रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। दूसरी तरफ टी-20 सीरीज की मेजबानी लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के हिस्से में आई है।
मैदान की दर्शक क्षमता के मुताबिक लगभग 4,500 दर्शक वनडे सीरीज के दौरान प्रत्येक मैच में नजर आएंगे।
वहीं लगभग 5,500 दर्शक टी-20 सीरीज के दौरान प्रत्येक मैच का लुत्फ ले सकेंगे।
कार्यक्रम
ऐसा है वनडे और टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
अक्टूबर-नवंबर में होने वाले ICC टी-20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड तीन वनडे और पांच टी-20 में शामिल होगी।
17 सितंबर को होने वाले पहले वनडे से कीवी टीम के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत होगी। इसके बाद 19 और 21 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा।
वहीं सितंबर में 25, 26 व 29 और अक्टूबर में 1 और 3 तारीख को टी-20 मैच खेले जाएंगे।