चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मेजबान पाकिस्तान के अलावा ये 7 टीमें कर सकेंगी क्वालिफाई
भारत में इन दिनों वनडे विश्व कप 2023 खेला जा रहा है। इसके बाद 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी। इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा। मौजूदा विश्व कप में लीग चरण के अंत में शीर्ष 7 टीमें और मेजबान पाकिस्तान समेत 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करेंगी। गत चैंपियन इंग्लैंड क्रिकेट टीम का मौजूदा विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा है। इंग्लिश टीम का शीर्ष 7 में जगह बना पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
इंग्लैंड भी हो सकती बाहर
बांग्लादेश और इंग्लैंड विश्व कप 2023 की अंक तालिका में 9वें और 10वें नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज विश्व कप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाई थी। वेस्टइंडीज के अलावा जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसे पूर्ण सदस्य देशों को विश्व कप में जगह नहीं बना पाने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अर्हता प्राप्त करने का अवसर नहीं मिलेगा। बता दें दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और नामीबिया की मेजबानी में खेले जाने वाले विश्व कप 2027 में 14 टीमें भिड़ेंगी।
भारत ने 2013 में जीता था खिताब
मिनी विश्व कप के नाम से जानी जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में हुई। 2009 संस्करण के बाद यह निर्णय लिया गया कि केवल ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें ही इसमें हिस्सा लेंगी। रैंकिंग के लिए कट-ऑफ समय ट्रॉफी की शुरुआत से 6 महीने पहले था। 2017 में इसे समाप्त कर दिया गया था। हालांकि, 2021 में ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी की घोषणा की। भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।