
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वनडे सीरीज स्थगित हुई
क्या है खबर?
पकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अगले महीने श्रीलंका में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अगले साल के लिए स्थगित कर दी गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की आपसी सहमति के बाद यह फैसला हुआ है।
बता दें पहले इस सीरीज के 1 से 08 सितंबर के बीच हंबनहोटा में खेली जाने की संभावना थी।
एक नजर पूरी खबर पर।
बयान
ACB ने सीरीज को स्थगित करने का अनुरोध किया- PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के डायरेक्टर जाकिर खान ने बयान जारी करके यह जानकारी दी है।
जाकिर ने कहा, "अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने सोमवार शाम को PCB से संपर्क किया था और काबुल में उड़ान संचालन में व्यवधान, श्रीलंका में कोविड-19 मामलों में वृद्धि और प्रसारण उपकरण की अनुपलब्धता का हवाला देते हुए सीरीज को 2022 के लिए स्थगित करने का अनुरोध किया था।"
जानकारी
2022 तक के लिए स्थगित हुई सीरीज
जाकिर ने आगे कहा, "हम अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ बहुत करीबी से काम कर रहे हैं और चाहते थे कि दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज हो। लेकिन हालिया घटनाक्रम के चलते चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं और हमने सीरीज को 2022 में कराने का फैसला किया है। PCB लंबे वक्त से ACB के साथ बेहतर रिश्ते बनाए हुए है और इसलिए हमने सीरीज 2022 तक टाल दिया है।
बयान
2023 विश्व कप से पहले हो सकता है सीरीज का आयोजन - ACB
ACB के CEO हामिद शिनवारी के मुताबिक दोनों ही बोर्ड्स ने इस मामले में ICC को पूरी जानकारी दे दी है। उन्होंने ये भी बताया कि इस सीरीज का आयोजन 2023 विश्व कप से पहले कराया जा सकता है।
इस बारे में शिनवारी ने कहा, "हम ICC को लगातार सारी परिस्थितियों से अवगत कराते रहे हैं। 2023 विश्व कप से पहले हम सीरीज का आयोजन कराना चाहेंगे।"
नियुक्ति
अजीजुल्लाह फाजली बने ACB के चेयरमैन
हाल ही में, अजीजुल्लाह फाजली को ACB का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद यह पहला बड़ा बदलाव है। इससे पहले अजीजुल्लाह सितंबर 2018 से जुलाई 2019 तक बोर्ड के चेयरमैन रहे थे।
ACB का चेयरमैन बनने के बाद उनके सामने सबसे बड़ी समस्या देश में क्रिकेट बहाली होगी। बता दें मौजूद समय में तालिबान के शासन के बाद देश में अफरातफरी का माहौल है।