इमर्जिंग एशिया कप 2023, फाइनल: तैयब ताहिर ने जमाया लिस्ट-A करियर का चौथा शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारत-A क्रिकेट टीम और पाकिस्तान-A क्रिकेट टीम के बीच कोलंबो में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप क्रिकेट 2023 के फाइनल मैच में तैयब ताहिर ने शानदार शतक जमाया।
ताहिर के लिस्ट-A करियर का यह चौथा शतक रहा और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने 66 गेंदों का सामना किया। ताहिर की पारी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।
आइए ताहिर की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट
रिपोर्ट
ऐसी रही ताहिर की पारी और साझेदारी
दाएं हाथ के बल्लेबाज ताहिर ने फाइलन जैसे अहम मुकाबले में टीम के लिए उपयोगी पारी खेलते हुए अपना प्रभाव दिखाया।
उन्होंने पारी में 152.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों में 108 रन बनाए। इस पारी में 12 चौके और 4 छक्के भी जमाए।
ताहिर ने साथी खिलाड़ी मुबासिर खान के साथ मिलकर निचले क्रम में 100 रनों से ऊपर की साझेदारी निभाते हुए टीम को मजबूत किया।
रिपोर्ट
ताहिर का लिस्ट-A करियर
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ताहिर ने अब तक लिस्ट-A क्रिकेट करियर में 53 मैच खेले हैं।
इतनी ही पारियों में वह अब तक लगभग 43 की औसत और 89 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,300 रन बना चुके हैं।
वह 4 शतकों के अलावा अब तक 16 अर्धशतक भी जमा चुके हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 169 रन का है।
लिस्ट-A क्रिकेट में वह अब तक 214 चौके और 52 छक्के जमा चुके हैं।
रिपोर्ट
ताहिर का अंतरराष्ट्रीय करियर
29 वर्षीय तैयब ने साल 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
3 मैचों में उन्होंने 13.00 की औसत और 95.12 की स्ट्राइक रेट के साथ 39 रन बनाए हैं।
इस फॉर्मेट में वह अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर केवल 16 रन का है।
उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने तीनों मैच अफगानिस्तान के खिलाफ ही खेले हैं।
रिपोर्ट
पाकिस्तान ने भारत को दिया 353 रन का लक्ष्य
पाकिस्तान ने इस मुकाबले में जीत के लिए भारत को 353 रन का विशाल लक्ष्य दिया है। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए।
ताहिर के शतक के अलावा पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान और सैम अयूब ने अर्धशतक जमाए। फरहान ने 62 गेंदों में 65 रन बनाए और अयूब ने 51 गेंदों में 59 रन बटोरे।
भारत की ओर से रियान पराग और राजवर्धन हंगरगेकर ने 2-2 विकेट हासिल किए।