Page Loader
देवदत्त पड़िकल को भारतीय टीम में आने में लगेगा थोड़ा और समय- एमएसके प्रसाद

देवदत्त पड़िकल को भारतीय टीम में आने में लगेगा थोड़ा और समय- एमएसके प्रसाद

लेखन Neeraj Pandey
May 09, 2021
01:47 pm

क्या है खबर?

कोरोना काल में किसी सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम में खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ है और इसी कारण कई युवा खिलाड़ियों को भी नेशनल टीम के साथ जुड़ने का मौका मिल रहा है। हाल ही में घोषित हुई भारतीय टेस्ट टीम में देवदत्त पड़िकल को जगह नहीं मिली है, लेकिन पूर्व चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का मानना है कि थोड़े समय बाद पड़िकल भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा होंगे।

बयान

टेस्ट क्रिकेट के लिए पड़िकल को चाहिए एक साल का समय- प्रसाद

News 18 के मुताबिक स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रसाद ने कहा कि टेस्ट टीम में जगह हासिल करने के लिए पड़िकल को थोड़े और समय की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, "निश्चित तौर पर उनका भविष्य बेहतर है और इसमें कोई दो राय नहीं है। यदि आप टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे हैं तो शायद उन्हें एक और साल के घरेलू क्रिकेट की जरूरत होगी।"

IPL

IPL में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं पड़िकल

2020 में अपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) डेब्यू करने वाले पड़िकल ने पहले सीजन में ही काफी प्रभावित किया था। उन्होंने डेब्यू सीजन में 15 मैचों में 473 रन बनाए थे और अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस सीजन उन्होंने छह मैचों में 195 रन बनाए हैं। इसी सीजन पड़िकल ने अपना पहला IPL शतक भी लगाया है। वह अब तक पांच अर्धशतक भी लगा चुके हैं।

करियर

ऐसा रहा है पड़िकल का घरेलू करियर

2018 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे पड़िकल ने अब तक 15 फर्स्ट-क्लास, 20 लिस्ट-ए और 39 टी-20 मुकाबले खेले हैं। फर्स्ट-क्लास में उन्होंने 34.88 की औसत के साथ 907 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट-ए में उन्होंने 86.68 की अदभुत औसत के साथ 1,387 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। टी-20 में वह दो शतक और 11 अर्धशतकों की बदौलत 1,466 रन बना चुके हैं।

टीम

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्या रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव। इनके अलावा केएल राहुल और रिद्धिमान साहा फिटनेस टेस्ट पास करके टीम में शामिल होंगे। स्टैंडबाई खिलाड़ी: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और अर्जन नागवासवाला।