Page Loader
IPL इतिहास में केवल 5 बार टीमों को मिली है 1 विकेट से जीत, जानिए आंकड़े
DC ने आशुतोष शर्मा की पारी से LSG को 1 विकेट से हराया (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL इतिहास में केवल 5 बार टीमों को मिली है 1 विकेट से जीत, जानिए आंकड़े

Mar 25, 2025
05:45 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 1 विकेट से हरा दिया। LSG से मिले 210 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए DC ने विप्रज निगम (39) और आशुतोष शर्मा (66*) के संघर्ष के बाद 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली। IPL इतिहास में केवल 5 बार ही टीमों ने 1 विकेट से जीत दर्ज की है। आइए उन सभी मैचों के बारे में जानते हैं।

#1

KKR ने PBKS का दी मात (कोलकाता, 2015)

IPL 2015 के अंतिम लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 1 विकेट से जीत दर्ज की थी। PBKS ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में PBKS के गेंदबाजों ने 11 ओवर में KKR का स्कोर 83/4 कर दिया। उसके बाद आंद्रे रसेल (51) और यूसुफ पठान (29) ने संघर्ष किया। आखिर में उमेश यादव और सुनील नरेन ने टीम को जीत दिला दी।

#2

CSK ने MI से छीनी जीत (मुंबई, 2018)

IPL 2018 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 165/4 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने 75 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। इसके बाद ड्वेन ब्रावो (46) ने वापसी कराई। हालांकि, इस दौरान टीम के 9 विकेट गिर गए। CSK को आखिरी ओवर में 7 रन चाहिए थे। ऐसे में चोटिल केदार जाधव ने दोबारा बल्लेबाजी पर आकर एक छक्के और चौके से टीम को जीत दिला दी।

#3

SRH ने MI को दी मात (हैदराबाद, 2018)

IPL 2018 में ही हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेलने उतरी MI ने 147/8 का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद SRH पावरप्ले में बिना नुकसान के 56 रन बनाकर जीत की ओर बढ़ रही थी। हालांकि, इसके बाद मैच पलटा और उसे 75 रन पर 9 विकेट हो गए। इसके बाद दीपक हूडा (32) और बिली स्टैनलेक ने धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए आखिरी गेंद पर टीम को 1 विकेट से जीत दिला दी।

#4

LSG ने RCB को हराया (बेंगलुरु, 2023)

IPL 2023 के लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन का स्कोर बनाया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए LSG के 23 रन पर 3 विकेट गिर गए। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस (65), निकोलस पूरन (62) और आयुष बदोनी (30*) ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। हालांकि, इसके बाद मार्क वुड, जयदेव उनादकट भी आउट हो गए। आखिरी जोड़ी ने आखिरी गेंद पर आवश्यक एक रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

#5

DC ने LSG से छीनी जीत (विशाखापट्टनम, 2024)

LSG ने एडेन मार्करम (15) का विकेट जल्दी गिरने के बाद मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 209/8 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। DC से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके थे। जवाब में DC ने 7 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद विप्रज निगम (39) और आशुतोष शर्मा (66*) ने संघर्ष किया और टीम को 19.3 ओवर में 1 विकेट से जीत दिला दी।