IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के दल का एक व्यक्ति मिला कोरोना पॉजिटिव- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल CSK के दल के एक सदस्य को कोरोना संक्रमित पाया गया है।
हालांकि, संक्रमित पाया गया व्यक्ति कंटेंट टीम का हिस्सा है और फ्रेंचाइजी का कहना है कि वह किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टॉफ के संपर्क में नहीं आया है। संक्रमित मिले व्यक्ति को आइसोलेट कर दिया गया है।
जानकारी
पहले की तरह प्रैक्टिस जारी रखेंगे खिलाड़ी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि CSK की कंटेंट टीम के एक ऑफिशियल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
सूत्र ने आगे कहा, "आज ही उनके टेस्ट का परिणाम आया और तुरंत ही उन्हें पूरी टीम से अलग करके आइसोलेट कर दिया गया है। यह कंफर्म किया जा सकता है कि वह किसी खिलाड़ी या सपोर्ट स्टॉफ के संपर्क में नहीं आए हैं। खिलाड़ी पहले की तरह प्रैक्टिस जारी रखेंगे।"
पिछला सीजन
पिछले सीजन भी कोरोना मामलों के कारण परेशान हुई थी CSK
पिछले सीजन भी लीग की शुरुआत से ठीक पहले CSK कैंप से कोरोना के मामले सामने आए थे। उस बार तो एक साथ 13 लोगों को संक्रमित पाया गया था और इससे हड़कंप मच गया था।
दीपक चाहर और रुतुराज गायकवाड़ भी संक्रमित लोगों की लिस्ट में शामिल थे। संक्रमित मामलों के सामने आने से घबराकर सुरेश रैना लीग से वापस आ गए थे। हालांकि, सभी लोग स्वस्थ हो गए थे।
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल भी मिले हैं कोरोना पॉजिटिव
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
ANI के मुताबिक DC के एक सूत्र ने इस बारे में जानकारी दी है। सूत्र ने कहा, "अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन में हैं।"
इससे पहले पिछले महीने नितीश राणा को भी पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन वह स्वस्थ होकर टीम के साथ ट्रेनिंग शुरु कर चुके हैं।
अन्य मामले
वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन भी पाए गए कोरोना संक्रमित
हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने अपना बेस बनाया हुआ है।
IPL 2021 को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे में लगातार आ रहे कोरोना के मामले लीग की तैयारियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकते हैं।