IPL इतिहास में खास है 23 अप्रैल, आज के दिन बने थे ये तीन बड़े रिकॉर्ड्स
23 अप्रैल की तारीख इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे यादगार तारीखों में से एक है। इस तारीख का IPL और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए काफी महत्व है क्योंकि इसी तारीख पर लीग के तीन बड़े रिकॉर्ड बने थे। इन तीन रिकॉर्ड्स में एक रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है जिन्होंने इसी तारीख पर टी-20 क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया था। आइए जानते हैं इन तीनों रिकॉर्ड्स के बारे में।
गेल की आंधी में उड़ी पुणे वारियर्स की टीम
23 अप्रैल, 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ खेलते हुए क्रिस गेल ने तिलकरत्ने दिलशान (33) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी की थी। गेल ने अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना किया और नाबाद 175 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाकर गेल ने IPL और टी-20 क्रिकेट की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेली। गेल ने एक पारी में सबसे ज़्यादा 17 छक्कों का रिकॉर्ड भी बनाया था।
गेल के नाम हैं टूर्नामेंट के ये रिकॉर्ड्स
गेल (4,484) IPL में छठे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा छह शतक भी लगाए हैं। वह टूर्नामेंट में 300 से ज़्यादा छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। गेल ने IPL में 326 छक्के लगाए हैं। टूर्नामेंट में टॉप-10 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में गेल (151.02) दूसरे सबसे ज़्यादा स्ट्राइक-रेट वाले बल्लेबाज हैं। गेल ने 2011 और 2012 में लगातार दो बार औरेंज कैप जीता है।
RCB ने बनाया IPL का सर्वोच्च स्कोर
उस मुकाबले में RCB ने 263/5 का स्कोर खड़ा किया था जो IPL इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च टोटल है। टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम टोटल का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है जिन्होंने फरवरी 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 278/3 का स्कोर खड़ा किया था। उस मुकाबले में हजरतुल्लाह जजई ने 62 गेंदों में 11 चौके और 16 छक्कों की बदौलत नाबाद 162 रनों की पारी खेली थी।
जब IPL के लोवेस्ट टोटल पर सिमटी RCB
23 अप्रैल, 2017 को RCB ने IPL का एक और रिकॉर्ड बनाया, लेकिन वे इस रिकॉर्ड को याद नहीं रखना चाहेंगे। कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 132 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी RCB 49 के स्कोर पर सिमट गई थी जो IPL इतिहास का लोवेस्ट टोटल है। KKR के लिए कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 1.4 ओवर में चार रन देकर तीन और क्रिस वोक्स ने दो ओवर में छह रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे।