
इंग्लैंड बनाम भारत: पहले टेस्ट से बाहर हुए अनफिट ओली पोप- रिपोर्ट
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच आज ट्रेंट ब्रिज पर पहला टेस्ट खेला जाना है, जिससे पहले मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है।
इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप चोट के कारण पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।
द टेलीग्राफ के मुताबिक पोप फिट नहीं हैं और मध्यक्रम में जॉनी बेयरस्टो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
पोप ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में खेला था।
इंजरी
जुलाई में चोटिल हुए थे पोप
23 वर्षीय बल्लेबाज पोप, 2 जुलाई को विटैलिटी ब्लास्ट में केंट के खिलाफ सरे के लिए खेलते समय चोटिल हो गए थे।
चोट के कारण वह दो विटैलिटी ब्लास्ट मैच और दो काउंटी चैम्पियनशिप मैच भी नहीं खेल सके थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज पोप ने अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ जून में खेला था, जिसमें पहली पारी में उन्होंने 19 जबकि दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे।
मयंक अग्रवाल
मयंक भी हो चुके हैं पहले टेस्ट से बाहर
भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वह बीते सोमवार को ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हुए थे।
नेट पर बल्लेबाजी करते हुए गेंद उनकी हेलमेट पर लगी थी। BCCI की मेडिकल टीम ने उनका आकलन किया और उनका कन्कशन टेस्ट किया गया।
पहले टेस्ट में मयंक की गैरमौजूदगी में केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं।
बेन स्टोक्स
स्टोक्स भी हट चुके हैं सीरीज से
सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने खुद को इस सीरीज से हटा लिया है। बाएं हाथ की अंगुली में लगी चोट के अलावा स्टोक्स अपने मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चित समय तक दूर रहने वाले हैं।
ECB ने बताया है कि समरसेट के क्रेग ओवर्टन को स्टोक्स की जगह टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। 27 साल के ओवर्टन ने इंग्लैंड के लिए चार टेस्ट मैचों में नौ विकेट हासिल किए हैं।
आंकड़े
ट्रेंट ब्रिज: आंकड़ों पर एक नजर
इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
ट्रेंट ब्रिज ने अब तक कुल 63 टेस्ट की मेजबानी की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 23 टेस्ट जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 17 में जीत हासिल की है।
यहां का औसत स्कोर है- पहली पारी: 321, दूसरी पारी: 306, तीसरी पारी: 263, चौथी पारी: 160
इंग्लैंड के पास इस स्थान पर सर्वाधिक स्कोर (658/8) का रिकॉर्ड है।