प्री सीजन कैंप के लिए 35 खिलाड़ी चयनित, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव का भी नाम
क्या है खबर?
मुंबई में अगले सप्ताह से शुरू होने वाले अभ्यास शिविर के लिए 35 खिलाड़ियों का चयन किया है। इनमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर राजू कुलकर्णी के नेतृत्व में चयन समिति ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है उनमें अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं।
यह खिलाड़ी फिलहाल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए इंग्लैंड में हैं। ऐसे में इनका शिविर में भाग नहीं लेना तय है।
खिलाड़ी
प्री सीजन कैंप के लिए चयनित खिलाड़ी
रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, यशस्वी जायसवाल, भूपेन लालवानी, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सरफराज खान, शिवम दुबे, अरमान जाफर, जयेश पोखरे, प्रणव केला, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, सिद्धांत अधराव, शार्दुल ठाकुर, धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस, हर्ष तन्ना, शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, विजय गोहिल, ध्रुमिल मटकर, खिजर दफेदार, परीक्षित वलसांगकर, सिल्वेस्टर डिसूजा, सक्षम झा, अमन खान, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, आदित्य धूमल, शशांक अटारडे, आतिफ अत्तरवाला।